RAJASTHAN

जैसलमेर में अब तक 27 कुरजां, एक कोयल और एक यूरेशियन कल्चर पक्षी की मौत

फाइल

जैसलमेर, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । पश्चिमी राजस्थान के जैसलमेर जिले को इन दिनों बर्ड फ्लू के कहर का सामना कर रहा है। जिले में लगातार पक्षियों की मौत हो रही है, जिससे प्रशासन और संबंधित विभागों में हड़कंप मचा हुआ है।

पशुपालन विभाग के संयुक्त निदेशक डॉ. उमेश वरगंटीवार ने बताया कि पहले देगराय ओरण इलाके में मृत कुरजां पक्षी पाए गए थे, जिसके बाद लगातार पक्षियों की मौत का सिलसिला बढ़ता जा रहा है। 11 जनवरी के बाद अब तक 27 कुरजां, एक कोयल और एक यूरेशियन कल्चर पक्षी की मौत हो चुकी है। इसके बाद प्रशासन और पशुपालन विभाग ने मृत पक्षियों के शवों को दफनाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है और दो कुरजां के शवों के सैंपल भोपाल स्थित निषाद लैब भेजे गए हैं।

जिले में बर्ड फ्लू के फैलने की पुष्टि होने के बाद वन और पशुपालन विभाग की टीमें पूरी तरह अलर्ट हो गई हैं। डॉ. उमेश ने बताया कि भोपाल से आई रिपोर्ट में यह पुष्टि हुई है कि मृत कुरजां पक्षियों में बर्ड फ्लू का संक्रमण फैल चुका है। इसके बाद विभाग की टीमें लगातार फील्ड में स्थिति पर नजर बनाए हुए हैं और सभी स्थानीय अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए जा रहे हैं। विभाग ने अब तक बर्ड फ्लू के संक्रमण को नियंत्रित करने के लिए कई उपाय किए हैं।

उन्होंने बताया कि बर्ड फ्लू के संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विभाग राज्य सरकार के प्रोटोकॉल के अनुसार मृत पक्षियों के शवों का निस्तारण कर रहा है। मृत पक्षियों को दफनाने के बाद उस स्थान पर आवश्यक दवाइयों का छिड़काव भी किया जा रहा है, ताकि संक्रमण का प्रसार रुक सके। इसके अलावा प्रशासन ने उन क्षेत्रों में जहां मृत पक्षियों के शव मिले हैं, वहां सुरक्षा कड़ी कर दी है। पुलिस, वन विभाग और सिविल डिफेंस की टीमें लगातार गश्त कर रही हैं और बाहरी व्यक्तियों के प्रवेश पर प्रतिबंध लगाया गया है। साथ ही जिन तालाबों के आसपास मृत पक्षियों के शव पाए गए हैं, वहां के पानी का उपयोग करने से लोगों और किसानों को रोक दिया गया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोहित

Most Popular

To Top