Assam

पाकिस्तान का बचाव करने पर असम में 27 गिरफ्तार

मुख्यमंत्री डॉ हिमंत बिस्व सरमा गुरुवार को संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए।

गुवाहाटी, 29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के पक्ष में कथित तौर पर बयान देने और समर्थन करने के आरोप में असम पुलिस ने अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है। इसकी पुष्टि मुख्यमंत्री डॉ. हिमंत बिस्व सरमा ने की है।

गिरफ्तार किए गए लोगों में विपक्षी पार्टी एआईयूडीएफ के विधायक अमीनुल इस्लाम भी शामिल हैं, जिन पर देशद्रोह का मामला दर्ज किया गया है। उन पर पाकिस्तान का पक्ष लेने वाले बयान देने का आरोप है।

मुख्यमंत्री सरमा ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर करते हुए कहा, “अब तक 27 देशद्रोही पकड़े गए हैं।” इससे पहले 28 अप्रैल को उन्होंने 22 गिरफ्तारियों की जानकारी दी थी।

ताजा गिरफ्तारियां श्रीभूमि और कामरूप जिलों में की गईं। सरमा ने यह भी कहा कि जरूरत पड़ी तो गिरफ्तार लोगों पर नेशनल सिक्योरिटी एक्ट (एनएसए) भी लगाया जा सकता है।

मीडिया से बात करते हुए उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा, “भारत और पाकिस्तान में कोई समानता नहीं है। ये दोनों दुश्मन देश हैं और हमें हमेशा ऐसा ही मानना चाहिए।”

यह कार्रवाई 22 अप्रैल को पहलगाम के पास बैसरान में हुए उस आतंकी हमले के बाद की जा रही है, जिसमें 26 लोगों की जान गई थी।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top