CRIME

शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर 27.97 लाख की ठगी, केस दर्ज

साइबर ठगी :  अधिवक्ता का मोबाइल हैक कर साथी वकील से ट्रांसफर कराए 10 हजार रुपये

मुरादाबाद, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । मुरादाबाद के थाना मझोला क्षेत्र में निवासी व्यापारी ने थाना पुलिस को दी तहरीर में साइबर ठगों पर शेयर बाजार में निवेश कराने का झांसा देकर कई बार में करीब ₹27,97,320 ठगने का आरोप लगाया था। थाना मझोला एसएचओ मोहित चौधरी ने बताया कि मामले में मुकदमा दर्ज कर, थाना साइबर क्राइम को ट्रांसफर कर दिया है।

मझोला क्षेत्र के सम्राट अशोक नगर निवासी व्यापारी पुलिस को दी तहरीर में कहा कि बीती 26 अगस्त को उनके मोबाइल नंबर को एक व्हाट्सएप ग्रुप से जोड़ लिया गया। इसके बाद उनसे शेयर बाजार में रकम निवेश करने पर मोटा मुनाफा होने का लालच दिया गया। इस ग्रुप में अन्य लोग भी जुड़े थे। ग्रुप एडमिन ने उन्हें एक खाते का नंबर भेज दिया और 4 सितंबर से 26 सितंबर के बीच ₹12,98,660 ट्रांसफर करा लिए।

इसके बाद ₹8,60,000 और ट्रांसफर करा लिए। ग्रुप एडमिन राहुल और कस्टमर सर्विस मैनेजर सानवी ने ₹21,58,660 ट्रांसफर करा लिए। पीड़ित ने अपनी रकम निकालने के लिए कहा तो आरोपितों ने ₹6,38,660टैक्स के नाम पर जमा कराने को कहने लगे। पीड़ित ने यह रकम भी जमा करा दी। उसने कुल ₹27,97,320 ट्रांसफर कर दिए। पीड़ित का कहना है कि उन्होंने पैसे निकालने के लिए आवेदन किया तो उसे निरस्त कर दिया गया। इसके बाद उन्हें अहसास हो गया कि उनके साथ साइबर ठगी हुई है।

(Udaipur Kiran) / निमित कुमार जायसवाल

Most Popular

To Top