हरिद्वार, 23 जनवरी (Udaipur Kiran) । नगर निकाय चुनाव में मतदान करने को लेकर लोगों में भारी उत्साह दिखाई दे रहा है। जिले भर के सभी स्थानीय निकाय में ज्यादातर बूथों पर सुबह से ही लोगों की कतारें लगी हुई है। हरिद्वार जिले में दोपहर 12:00 बजे तक औसत मतदान प्रतिशत 27.77% हुआ है। जिसमें नगर निगम हरिद्वार में 22.15%, नगर निगम रुड़की में 23.15%, नगर पालिका परिषद मंगलौर में 28.82%, नगर पालिका परिषद लक्सर में 28.39%, नगर पालिका परिषद शिवालिक नगर में 21.15%, नगर पंचायत लंढौरा में 22.16%, नगर पंचायत झबरेडा में 29.51%, नगर पंचायत भगवानपुर में 33.01%, नगर पंचायत पिरान कलियर में 30.00%, नगर पंचायत ढ़डेरा में 25.97%, नगर पंचायत पाडली गुर्जर में 30.62%, नगर पंचायत रामपुर में 28.35%, नगर पंचायत इमलीखेड़ा में 30.00% ओर नगर पंचायत सुल्तानपुर-आदगपुर में 35.50% मतदाताओं ने वोट डाले हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला