मीरजापुर, 27 जुलाई (Udaipur Kiran) । मीरजापुर को यूरिया व डीएपी सहित उर्वरक की कमी नहीं होगी। जनपद में 2655.54 टन यूरिया की रैक शनिवार को पहुंची। वहीं 2688 टन डीएपी भी आ गई है। इसके चलते विंध्याचल मंडल के मीरजापुर, सोनभद्र और भदोही के किसानों को उर्वरक की कमी नहीं होने पाएगी।
संयुक्त कृषि निदेशक डा. अशोक उपाध्याय ने बताया कि विंध्याचल मंडल के लिए शासन से 2655.54 टन यूरिया की खेप आई है। इसमें से मीरजापुर को 1500.54 टन, सोनभद्र को 950 टन और भदोही को 205 टन यूरिया आवंटित किया गया है। इसी प्रकार रविवार को 2688 टन डीएपी की रैक लगेगी। इसमें से मीरजापुर को 1562 टन, सोनभद्र को एक हजार और भदोही को 126 टन आवंटित किया गया है।
मीरजापुर के एआर कोआपरेटिव विपिन कुमार सिंह ने बताया कि जनपद में अब तक 5919 टन यूरिया, 5495 टन डीएपी और 1187 टन एनपीएस प्राप्त हुआ था। इसको सहकारी समितियों पर भेजा जा चुका है। यूरिया रैक प्वाइंट से सीधे समितियों को भेजा जा रहा है। यूरिया और डीएपी की कोई कमी नहीं है। इफको के क्षेत्रीय प्रबंधक आशीष कुमार की निगरानी में उर्वरक की रैक को समितियों तक पहुंचाया गया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा / शरद चंद्र बाजपेयी / मोहित वर्मा