HimachalPradesh

शिमला के 16 मील में खुली राज्य सहकारी बैंक की 262 वीं शाखा

शिमला, 23 सितंबर (Udaipur Kiran) । लोक निर्माण एवं शहरी विकास मंत्री विक्रमादित्य सिंह ने आज 16 मील धामी में हिमाचल प्रदेष राज्य सहकारी बैंक की 262 वीं शाखा का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उन्होनें कहा कि राज्य सहकारी बैंक आम-जनमानस के साथ-साथ किसानों-बागवानों तथा बरिष्ठ नागरिकों की आवश्यकताओं एवं अकांक्षाओं को पूर्ण करने में अहम भूमिका निभा रहा है जिससे सहकारी बैंक की आमदनी में भी बढ़ौतरी हो रही है। उन्होंने कहा कि सहकारी बैंक द्वारा विभिन्न स्वंयसेवी संस्थाओं के साथ-साथ गरीब परिवारों के उत्थान के लिए अनेकों योजनाएं चलाई गई है जिसके माध्यम से बहुत कम दरों पर ऋण दिया जा रहा है और यदि कोई भी संस्था या व्यक्ति नियमित रूप से ऋण की अदायगी करता है तो उनके ऋण ब्याज में और कमी का प्रावधान भी है।

विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि सहकारी बैंक के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ईमानदारी एवं लग्न से किए जा रहे कार्य से बैंक के राजस्व में काफी बढौतरी हुई जिसका अब तक 26 हाजर करोड़ रुपए का टर्नओवर शामिल है, जिस कारण यह बैंक अच्छे कार्य के कारण देश के सभी सहकारी बैकों की सूचि में तीसरेे नम्बर पर पहुंच गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान प्रदेश सरकार के कार्यकाल के दौरान लोगों की मांग पर प्रदेश में अब तक 22 ब्रांचों को खोलने के लिए स्वीकृति प्रदान की गई है।

उन्होंने लोगों से आहवान किया कि यह सहकारी बैंक आपका अपना बैंक है, इस बैंक में सभी अपना एकांउट खोलें, और बैंक द्वारा गरीब लोगों के लिए चलाई गई विभिन्न ऋण योजनाओं का लाभ उठाऐं। उन्होंने बैंक अधिकारियों से आहवान किया कि यहां की परिस्थितियों के मददेनजर कोई ऐसी नई योजना बनाई जाए जिससे लोगों को लाभ हो और बैंक की आय में भी बढ़ौतरी हो।

पीएमजीएसवाई के तीसरे चरण में शिमला ग्रामीण विस क्षेत्र में व्यय किये जा रहे 70 करोड़

शिमला विधानसभा क्षेत्र के विकास की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि इस क्षेत्र के विकास के लिए हम मजबूती के साथ कार्य कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि हर घर को सड़क सुविधा प्रदान करना हमारा दायित्व है। उन्होंने कहा कि प्रधान मंत्री ग्राम सड़क योजना के तीसरे चरण में शिमला ग्रामीण विधानसभा क्षेत्र में लगभग 70 करोड़ रुपए की राशि खर्च की जा रही है। उन्होंने कहा कि सरकार अब चौथे चरण का कार्य शुरू करने जा रही है जिसमें सभी गावों को सड़क सुविधा से जोड़ने के लिए कार्य योजना तैयार की जा रही है।

टुटू के नजदीक नई सब्जी मंडी का जल्द होगा शुभारंभ

उन्होंने कहा कि टूटु के नजदीक नई सब्जी मंडी बनकर तैयार है जिसका जल्द ही शुभारंभ कर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि जाठिया में हिमालयन काॅलोनी नाम से एक बड़ा शहर बनाने के लिए केन्द्र सरकार से शीघ्र परियोजना स्वीकृत करने का आग्रह किया गया है। उन्होंने कहा कि शील्मा-कांगड़ा फोरलेन को तारादेवी-बडैहरी-रैहल होते हुए घनाहटी के लिए जोड़ने के लिए एलाईनमेन्ट का कार्य जारी है। क्षेत्र के बाशिंदों की समस्याओं को ध्यान में रखते हुए अलाइनमेन्ट की जा रही है। यदि फिर भी किसी की मलकीयती जमीन सड़क में आती है तो उसके लिए उचित मुआवजे का प्रावधान किया जाएगा।

हीरानगर के नजदीक 5.50 करोड़ से बनेगा खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का नया भवन

उन्होंने कहा कि हीरानगर के नजदीक लगभग 5.50 करोड़ रुपए की लागत से खण्ड विकास अधिकारी कार्यालय का नया भवन बनाया जाएगा जिसके लिए सभी औपचारिकताऐं पूर्ण कर ली गई है और शीघ्र ही निर्माण कार्य आरभं कर दिया जाएगा।

—————

(Udaipur Kiran) शुक्ला

Most Popular

To Top