
कुल्लू, 31 मार्च (Udaipur Kiran) । पतलीकूहल पुलिस ने हेरोइन तस्करी के आरोप में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। यह मामला उस समय सामने आया जब एएसआई बीरबल अपनी पुलिस टीम के साथ इलाके में गश्त कर रहे थे। पुलिस दल जब 16 मील पहुंचा, तो वहां शक के आधार पर एक व्यक्ति की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान आरोपी के कब्जे से 26 ग्राम हेरोइन बरामद हुई।
पुलिस ने नशे की खेप को अपने कब्जे में लेकर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। डीएसपी मनाली, क्षमादत शर्मा ने बताया कि पुलिस ने आरोपी अमित गुप्ता (38) पुत्र स्व. सुशील गुप्ता निवासी फ्लैट नंबर 9 एंजेल अपार्टमेंट भंडल कॉलोनी जीरकपुर एसएएस नगर मोहाली पंजाब के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / जसपाल सिंह
