
देहरादून, 01 मार्च (Udaipur Kiran) । उत्तराखंड के 26 चयनित किसान महाराष्ट्र और कर्नाटक में बागवानी, मत्स्य, दुग्ध और सहकारिता के गुर सीखने के लिए अध्ययन भ्रमण पर जाएंगे। सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 04 मार्च को देहरादून से हरी झंडी दिखाकर इस दल को रवाना करेंगे।
तीन दिवसीय अध्ययन भ्रमण के दौरान किसान दोनों राज्यों में सहकारी समितियों, बागवानी, मत्स्य पालन और दुग्ध उत्पादन से जुड़े संस्थानों का गहन अध्ययन करेंगे। वापस लौटने के बाद ये किसान अपने जनपदों में गोष्ठियों के माध्यम से अन्य किसानों को प्रशिक्षित कर मास्टर ट्रेनर की भूमिका निभाएंगे।
सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने बताया कि गत वर्ष भी प्रदेश के 26 किसानों को सहकारिता विभाग द्वारा हिमाचल और गुजरात राज्य के अध्ययन भ्रमण पर भेजा गया था। अध्ययन भ्रमण के पश्चात राज्य भर से इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले। इस वर्ष भी सहकारिता विभाग की ओर से कर्नाटक और महाराष्ट्र राज्य अध्ययन भ्रमण पर यह दल भेजा जा रहा है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि अन्य राज्यों से प्रदेश का किसान बागवानी, दुग्ध, मत्स्य और सहकारिता के अन्य क्रियाकलापों का अध्ययन कर अपने प्रदेश के किसानों को भी गोष्टी या अन्य माध्यमों से जागरूक करें, जिससे प्रदेश के किसानों की आय में और अधिक इजाफा हो सके। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह का यही उद्देश्य है कि देश का किसान आत्मनिर्भर बने और सहकारिता आंदोलन को बढ़ावा मिले। इसी का परिणाम है कि यह वर्ष अंतरराष्ट्रीय सहकारिता वर्ष के रूप में मनाया जा रहा है।
निबंधक सहकारी समितियां सोनिका ने जानकारी देते हुए बताया कि अध्ययन भ्रमण ज्ञान अर्जित करने का बेहतर मार्ग है। विभाग की ओर से की जा रही कवायद का लाभ किसानों, सहकारी संस्थाओं के सदस्यों और सहकारी संस्थाओं तक बेहतर रूप में पहुंचे। पिछले वर्ष 2024 में भी 26 किसानों को अध्ययन भ्रमण के लिए भेजा गया था, जिनके ओर से प्रदेश भर में अपने-अपने जनपदों में मास्टर ट्रेनर के रूप में बेहतर कार्य किया गया है। अध्ययन भ्रमण के सकारात्मक परिणाम का प्रतिफल है कि इस वर्ष भी दो राज्यों के लिए किसानों को अध्ययन पर भेजा जा रहा है।
प्रादेशिक कोऑपरेटिव यूनियन के प्रबंध निदेशक नीरज बेलवाल ने जानकारी दी कि किसान दल 04 मार्च को सड़क मार्ग से देहरादून से दिल्ली जाएगा और वहां से हवाई मार्ग से कर्नाटक और महाराष्ट्र पहुंचेगा। दो राज्यों के भ्रमण पर 13 किसानों को कर्नाटक और 13 किसानों को महाराष्ट्र राज्य भेजा जा रहा है। किसानों के साथ बेहतर समंजस्य के लिए 2-2 विभागीय अधिकारियों को भी भेजा जा रहा है। दोनों राज्यों के अध्ययन भ्रमण के पश्चात भ्रमण रिपोर्ट बनाई जाएगी।
कर्नाटक राज्य में प्रदेश के किसान दल बेंगलुरु मिल्क यूनियन हॉर्टिकल्चर कोऑपरेटिव मार्केटिंग सोसायटी, होसाकोट तूलक फिसरी कोऑपरेटिव सोसाइटी, वेंकटेश्वर पोल्ट्री समिति, बेंगलुरु कोऑपरेटिव सोसाइटी का अध्ययन भ्रमण करेंगे, जबकि महाराष्ट्र में आदित्य फिसरी कोऑपरेटिव सोसाइटी, नेशनल इंस्टिट्यूट ऑफ़ कोऑपरेटिव मैनेजमेंट पुणे और संत तुकाराम कोऑपरेटिव सूगर फैक्ट्री का अध्ययन भ्रमण करेंगे।
(Udaipur Kiran) / राजेश कुमार
