Uttar Pradesh

सीएसए के 26 छात्रों का साढ़े चार लाख रुपये के पैकेज पर हुआ चयन

इंटरव्यू लेते कंपनी के एमडी व एचआर

कानपुर, 25 जनवरी (Udaipur Kiran) । सीएसए कैंपस में आयोजित हुए प्लेसमेंट में विवि के 26 छात्र-छात्राओं को साढ़े चार लाख रुपये के पैकेज पर पीपुल्स एक्शन फॉर नेशनल इंटीग्रेशन कंपनी ने कार्बन क्रेडिट की ट्रेडिंग के लिए चयन किया है। शनिवार को यह जानकारी सीएसए के सेवायोजन के निदेशक डॉ. विजय कुमार यादव ने दी।

चंद्रशेखर आजाद कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (सीएसए) के सेवायोजन के निदेशक डॉ. विजय कुमार यादव ने बताया कि विश्वविद्यालय में कैंपस प्लेसमेंट लेने आई पीपल्स एक्शन फॉर नेशनल इंटीग्रेशन (पानी संस्थान) की एचआर कंचन लखानी एवं एमडी अमित सिंह ने कृषि विश्वविद्यालय के प्रतिभागित 54 छात्र छात्राओं का पर्सनल इंटरव्यू लिया। साक्षात्कार प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद 26 छात्राओं का चयन किया गया। जिसमें अभिषेक पांडेय, आदित्य यादव, अलशिफा, धनंजय, धीरज, प्रज्ञा, संजय, शशांक, यजेंद्र राणा, विकास, बीना, हरेंद्र, नीरू बीना, शुभम, विद्या प्रकाश, अजय सिंह एवं आकर्ष यादव को एरिया कोऑर्डिनेटर व अमित, अंकित, रवि, सत्यनारायण, देवेंद्र व सुधीर को फील्ड कोऑर्डिनेटर के पद पर साढे चार लाख का पैकेज पर चयन किया गया है। यह सभी छात्र छात्राएं उत्तर प्रदेश के तराई से आच्छादित जनपदों में कार्बन क्रेडिट की ट्रेडिंग के लिए किसानों, उद्योगपतियों, प्रतिष्ठानों के द्वारा अधिक से अधिक पौधरोपण एवं उनके द्वारा रोपित पौधों की कार्बन क्रेडिट के बारे में प्रशिक्षण, जागरूकता एवं जन सहभागिता बढ़ाकर पर्यावरण संरक्षण, संवर्धन एवं जलवायु परिवर्तन द्वारा आ रहे गंभीर परिणामों को कम करने के प्रयास में साथी बनेंगे। यह कंपनी एक सामाजिक विकास संगठन है। जो वर्तमान में भारत के कई राज्यों मुख्यता उत्तर प्रदेश बिहार हिमाचल प्रदेश में लगातार काम कर रहा है। उन्होंने अच्छे पैकेज पर चयनित छात्र-छात्राओं के चयन पर अपनी प्रसन्नता एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना व्यक्त की है। इस कार्य में मुलायम सिंह, सरिता पांडेय एवं प्लेसमेंट कोऑर्डिनेटर का विशेष सहयोग रहा।

(Udaipur Kiran) / रोहित कश्यप

Most Popular

To Top