नई दिल्ली, 7 दिसंबर (Udaipur Kiran) । मध्य जिले के आईपी स्टेट थाना के एलएनजेपी पुलिस चौकी टीम ने 26 साल से फरार चल रहे वांछित भगोड़े अशोक यादव काे मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल से गिरफ्तार किया है।
मध्य जिले के डीसीपी एम हर्षवर्धन ने बताया कि आरोपित के खिलाफ जामा मस्जिद थाना में एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज हुआ था, जिसमें उसे 10 साल की सजा सुनाई गई थी। उस मामले में पैरोल पर बाहर आने के बाद वह फरार हो गया और 26 साल से ठिकाना बदल कर पुलिस से बचता रहा।
फरारी के दौरान उसने शादी की और अब इसके दो बेटे भी हैं। यह भोपाल में फिलहाल इलेक्ट्रीशियन के रूप में काम कर रहा था। पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस की मदद से आरोपित के बारे में जानकारी जुटाकर उसे गिरफ्तार किया।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी