West Bengal

बैंडेल महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय में मनाया गया 25वां कारगिल विजय दिवस

बैंडेल महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय में मनाया गया 25वां कारगिल विजय दिवस

हुगली, 26 जुलाई (Udaipur Kiran) ।

हुगली जिले के बैंडल महात्मा गांधी हिंदी विद्यालय में 43वीं बंगाल बटालियन एनसीसी चुचुड़ा के एएनओ धर्मेंद्र कुमार सिंह की अगुवाई में एनसीसी और जय हिंद वाहिनी कैडेट्स द्वारा 25वां कारगिल विजय दिवस मनाया गया। इस अवसर पर कैडेट्स ने सर्वप्रथम कारगिल युद्ध में वीरगति को प्राप्त शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए और फिर संगोष्ठी के माध्यम उन जांबाज फौजियों को याद किया। समारोह के मुख्य वक्ता शिक्षक नेमचंद चौधरी और शिवपूजन चौधरी थे। इस मौके पर विद्यालय में कैडेट्स के बीच अंकन, वाद-विवाद और क्विज प्रतियोगिता आयोजित हुई जिसमें मुख्य भूमिका शिक्षिका मधु सिंह, पार्वती मिश्रा, बर्षा घोष और संगीता दास की रही। अंत में सभी कैडेट्स और शिक्षकों को धन्यवाद ज्ञापित करते हुए अपने अध्यक्षीय भाषण द्वारा प्रधानाध्यापक विजय कुमार प्रसाद ने समारोह का समापन किया।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / धनंजय पाण्डेय / संतोष मधुप

Most Popular

To Top