जम्मू, 23 मई (Udaipur Kiran) । जम्मू-कश्मीर में बेरोजगारी को कम करने और युवाओं को रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने के लिए केंद्र सरकार लगातार कई योजनाएं चला रही है। इसी कड़ी में आज उधमपुर जिला रोजगार परिषद सेल द्वारा एक एकदिवसीय रोजगार मेले का आयोजन किया गया।
इस मेले में करीब 250 युवा शामिल हुए जिन्होंने विभिन्न कंपनियों और संस्थानों के जरिए रोजगार के अवसर तलाशे।
इस अवसर पर असिस्टेंट डायरेक्टर एम्प्लॉयमेंट ने जानकारी दी कि सरकार ने युवाओं के लिए अब ‘मिशन युवा ऐप’ भी शुरू कर दी है जिसके माध्यम से युवा ऑनलाइन पंजीकरण कर सीधे रोजगार से जुड़ सकते हैं।
उन्होंने युवाओं से अपील की कि वह इस ऐप में अधिक से अधिक संख्या में पंजीकरण कर रोजगार के इन नए अवसरों का लाभ उठाएं।
—————
(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता
