RAJASTHAN

गीतांजली हॉस्पिटल में हार्ट ट्यूमर का सफल इलाज, 25 वर्षीय युवती को मिला नया जीवन

गीतांजली हॉस्पिटल में हार्ट ट्यूमर का सफल इलाज, 25 वर्षीय युवती को मिला नया जीवन

उदयपुर, 19 नवंबर (Udaipur Kiran) । गीतांजली हॉस्पिटल के कार्डियोलॉजी विभाग ने एक जटिल हार्ट ट्यूमर का बिना सर्जरी के इलाज कर 25 वर्षीय युवती को नया जीवन दिया। मरीज पिछले दो महीनों से छाती में तेज दर्द, दिल की धड़कन में अनियमितता और घबराहट की शिकायत से परेशान थी। जांच में पता चला कि उसके हार्ट के लेफ्ट वेंट्रिकल में 30 मिमी का बड़ा ट्यूमर था।

डॉक्टर रमेश पटेल और उनकी टीम ने मरीज की समस्या को देखते हुए सिलेक्टिव कोइलिंग तकनीक का उपयोग किया। इस प्रक्रिया में ट्यूमर की रक्त आपूर्ति को रोककर उसे निष्क्रिय कर दिया गया। दक्षिण राजस्थान में पहली बार इस तकनीक का सफल उपयोग किया गया, जो ओपन हार्ट सर्जरी का सुरक्षित और कम जोखिम वाला विकल्प है।

इस ऑपरेशन को डॉक्टर रमेश पटेल के साथ डॉ. दिलीप जैन, डॉ. गौरव मित्तल, डॉ. सनी और डॉ. योगिता की टीम ने मात्र एक घंटे में पूरा किया। ऑपरेशन के बाद मरीज की स्थिति स्थिर है और वह तेजी से स्वस्थ हो रही है।

डॉ. पटेल ने बताया कि यह नई तकनीक हार्ट ट्यूमर जैसी गंभीर समस्याओं का इलाज बिना बड़ी सर्जरी के संभव बनाती है, जिससे मरीज की रिकवरी तेज होती है और सर्जरी के जोखिम कम हो जाते हैं।

मरीज और उसके परिवार ने डॉक्टरों और गीतांजली हॉस्पिटल की टीम का आभार व्यक्त किया। यह उपलब्धि आधुनिक तकनीक और विशेषज्ञता के सफल समन्वय का उदाहरण है, जो मरीजों के जीवन की गुणवत्ता को बेहतर बनाने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

—————

(Udaipur Kiran) / सुनीता

Most Popular

To Top