Uttar Pradesh

25 हजार का इनामी गैंगस्टर अहमदाबाद से गिरफ्तार

गिरफ्तार आरोपी पुलिस अभिरक्षा में

जौनपुर ,29 अप्रैल (Udaipur Kiran) । सिंगरामऊ थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस टीम ने 25 हजार रुपये के इनामी गैंगस्टर एक्ट में वांछित अभियुक्त श्रीराम सिंह उर्फ आजाद सिंह को गिरफ्तार कर लिया है। क्षेत्राधिकारी बदलापुर विवेक सिंह ने बताया कि पुरस्कार घोषित अभियुक्त श्रीराम सिंह उर्फ आजाद सिंह पुत्र स्व. अरविन्द सिंह निवासी ग्राम संगुलपुर थाना जफराबाद जो लगातार विगत एक वर्ष से फरार चल रहा था, जिसकी गिरफ्तारी हेतु 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था जिसकी गिरफ्तारी के क्रम में प्रभारी निरीक्षक गजानन्द चौबे ने श्री शनिदेव मन्दिर के पास, महादेव इंटीरियर के सामने थाना रामोल जनपद अहमदाबाद, गुजरात से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त आजाद सिंह के विरुद्ध गैगस्टर कोर्ट जौनपुर द्वारा गैर जमानती वारंट जारी है। एडिशनल चीफ मजिस्ट्रेट मेट्रोपोलिटन कोर्ट अहमदाबाद, गुजरात से अभियुक्त का ट्रांजिट रिमाण्ड प्राप्त किया गया।

(Udaipur Kiran) / विश्व प्रकाश श्रीवास्तव

Most Popular

To Top