CRIME

पुलिस मुठभेड़ में 25 हजार का इनामी गिरफ्तार

बरामद अवैध असलहा
पुलिस मुठभेड़ में गिरफ्तार अभियुक्त

सीतापुर, 07 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जनपद की एसओजी और तालगांव थाना की पुलिस ने शुक्रवार की सुबह संयुक्त अभियान चलाकर 25 हजार रुपये के इनामी बदमाश को मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्र ने बताया कि थाना मानपुर में अभियुक्त नवाब साहा पुरवा निवासी महबूब आलम उर्फ बाला के खिलाफ गो अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज है। वह इसी मामले में वांछित चल रहा था, जिस पर 25 हजार रुपये का इनाम घोषित है। पुलिस ने उसे शुक्रवार सुबह मुठभेड़ में गिरफ्तार किया है। अभियुक्त के कब्जे से 500 रुपये नकद, एक मोटरसाइकिल, तमंचा आदि चीजें बरामद हुई हैं। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त शातिर एवं अभ्यस्त किस्म का अपराधी है। उस पर गौवध, चोरी, नकबजनी, सेंधमारी व अवैध शस्त्र रखने जैसे गंभीर अपराधों में करीब 12 मुकदमे पंजीकृत हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / Mahesh Sharma

Most Popular

To Top