– बीते साल मई में इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद हुआ था दंगा
इस्लामाबाद, 21 दिसंबर (Udaipur Kiran) । पाकिस्तान की सैन्य अदालतों ने बीते साल मई में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के बाद भड़के दंगों के दौरान सैन्य प्रतिष्ठानों पर हमला करने के लिए 25 लोगों को दो से 10 साल तक की जेल की सजा सुनाई है।
पाकिस्तानी सेना ने शनिवार को एक बयान में कहा कि 9 मई को देश ने कई स्थानों पर ‘राजनीतिक रूप से भड़काई गई हिंसा और आगजनी की दुखद घटनाओं को देखा, जो पाकिस्तान के इतिहास में एक काला अध्याय है’ जब नफरत और झूठ के कथानक पर आधारित, सेना के प्रतिष्ठानों और शहीदों के स्मारकों पर राजनीतिक रूप से सुनियोजित हमले किए गए।
बयान के अनुसार दोषियों को सैन्य सुविधाओं पर हमला करने के लिए दो से 10 साल तक की जेल की सजा सुनाई गई है। इसमें 14 लोगों को दस वर्ष का कारावास की सजा मिली जबकि अन्य को कम अवधि की सजा दी गई। सेना ने कहा कि शेष अभियुक्तों की सजा का भी ऐलान किया जा रहा है और उचित प्रक्रिया पूरी होने के बाद जल्द ही इसकी घोषणा की जाएगी।
सेना ने इस घटनाक्रम को ‘राष्ट्र को न्याय प्रदान करने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर’ बताया और उन सभी लोगों को एक कड़ा संदेश दिया जो निहित स्वार्थों की तरफ से शोषित हैं और उनके राजनीतिक प्रचार और मादक झूठ के शिकार हो गए हैं, कि वे भविष्य में कभी भी कानून को अपने हाथ में न लें। इसमें यह भी कहा गया कि कई अभियुक्तों पर कई आतंकवाद निरोधी अदालतों में मुकदमा भी चल रहा है और उनके मामलों को कानून के अनुसार आगे बढ़ाया जा रहा है। इसमें ‘मास्टरमाइंड’ को दंडित करने का इरादा दिखाया गया है, जिसमें कहा गया है कि ‘न्याय तभी होगा जब 9 मई की त्रासदी के मास्टरमाइंड और योजनाकारों को संविधान और देश के कानून के अनुसार दंडित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि बीते 9 मई 2023 को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के समर्थकों ने भ्रष्टाचार के एक मामले में पार्टी के संस्थापक एवं पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की गिरफ्तारी के खिलाफ रावलपिंडी में सेना मुख्यालय और फैसलाबाद में आईएसआई के भवन समेत कई सैन्य प्रतिष्ठानों पर कथित तौर पर हमला किया था। इस मामले में सैकड़ों की संख्या में लोगों को गिरफ्तार किया गया था।
—————
(Udaipur Kiran) / प्रभात मिश्रा