Chhattisgarh

धमतरी जिले के ग्राम अंवरी में उल्टी-दस्त के मिले 25 मरीज

गांव में स्वास्थ्य शिविर, सीएमएचओ डा यूएल कौशिक ने लिया स्थिति का जायजा

धमतरी, 5 सितंबर (Udaipur Kiran) । एक ही गांव में उल्टी-दस्त के एक साथ 25 मरीज मिलने से हड़कंप मच गया। जानकारी पर स्वास्थ्य विभाग गांव में शिविर लगाकर उपचार में जुट गए हैं। सीएमएचओ ने गुरुवार काे गांव पहुंच कर स्थिति का जायजा लिया और स्वास्थ्य विभाग के डाक्टरों व स्टाफ को बेहतर उपचार के निर्देश दिए है। गांव में डायरिया फैलने का कारण नलजल योजना के पाइप लाइन से डबरीनुमा तालाब के गंदा पानी की सप्लाई होना बताया गया है। पानी का सैंपल पीएचई को जांच के लिए भेजा गया है।

कुरुद ब्लाॅक के ग्राम अंवरी में चार सितंबर को दोपहर डायरिया फैल गया। यहां के महिला, पुरुष सहित 17 लोग पीड़ित हो गए। इनका सिविल अस्पताल कुरुद, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भखारा एवं गांव में इलाज किया जा रहा है। इस बीच बुधवार को एक गर्भवती महिला समेत उल्टी-दस्त से पीड़ित आठ लोग मिलने से पीड़ितों की संख्या 25 हो गई। डायरिया पीड़ितों की संख्या बढ़ने से स्वास्थ्य विभाग ने गांव के समसरता भवन में स्वास्थ्य शिविर लगाकर उल्टी-दस्त के मरीजों का उपचार किया।

डायरिया के मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए सीएमएचओ डाॅ. यूएल कौशिक अंवरी पहुंचे और डायरिया की स्थिति का जायजा लिया। साथ ही कैम्प में पहुंचकर स्वास्थ्य अमले को आवश्यक दिशा निर्देश दिया। साथ ही ग्रामीणों को एहतियात बरतने अपील की है। बीएमओ डा यूएस नवरत्न ने बताया कि उल्टी-दस्त पीड़ितों की संख्या बुधवार रात तक बढ़कर 25 हो गया है। स्वास्थ्य विभाग ने उल्टी दस्त मरीजों की सहायता के लिए गांव में एम्बुलेंस की सुविधा कर दी है, जो सुबह साढ़े नौ बजे से शाम पांच बजे तक तथा रात आठ बजे से सुबह आठ बजे तक उपलब्ध है। उन्होंने डायरिया फैलने की आशंका नलजल योजना के तहत पाइप लाइनों से सफ्लाई हो रही पानी और गांव के करीब डाबरीनुमा तालाब के गंदा पानी को बताया है। ग्रामीणों को फिलहाल इस तालाब में नहाने मना किया गया है। नलजल पानी सप्लाई को बंद कर दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / रोशन सिन्हा

Most Popular

To Top