RAJASTHAN

25 गुड सेमेरिटन को मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत 10-10 हजार रुपयों की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित

पुलिस कमिश्नरेट में 76 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया

जयपुर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । भांकरोटा में हुए भीषण सड़क हादसे और आगजनी के दौरान बहादुरी दिखाने वाले 25 गुड सेमेरिटन को मुख्यमंत्री आयुष्मान जीवन रक्षा योजना के तहत 10-10 हजार रुपयों की प्रोत्साहन राशि और प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया गया। इन साहसी नागरिकों ने अपनी जान की परवाह किए बिना घायलों की जान बचाई और प्रशासन के पहुंचने से पहले ही राहत कार्य शुरू कर दिया।

मौत के मुंह से लोगों को निकाला

20 दिसंबर 2024 को जयपुर-अजमेर हाईवे पर देहली पब्लिक स्कूल के पास एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एलपीजी गैस टैंकर और कंटेनर की टक्कर के बाद आग लग गई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने बिना समय गंवाए आग में फंसे लोगों को बचाना शुरू किया। किसी ने अपने वाहन से घायलों को अस्पताल पहुंचाया, तो किसी ने कंबल और कपड़ों से जलते लोगों की आग बुझाई। पेट्रोल पंप के कर्मचारियों ने भी बहादुरी दिखाते हुए आग बुझाने के उपकरणों का इस्तेमाल कर बड़ी तबाही टाल दी।

राजस्थान पुलिस और सरकार ने किया सम्मानित

घटनास्थल पर हुई अफरा तफरी के बीच इन गुड सेमेरिटन की पहचान करना आसान नहीं था। पुलिस उपायुक्त जयपुर पश्चिम कार्यालय ने 6 सदस्यीय टीम बनाकर सीसीटीवी फुटेज और लोगों से बातचीत कर इन नायकों की पहचान की। बाद में राजस्थान पुलिस के महानिदेशक ने पुलिस मुख्यालय में सभी 25 लोगों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। इसके अलावा, उनके इस साहसिक कार्य को एक बुकलेट और डॉक्यूमेंट्री के माध्यम से आमजन तक पहुंचाया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top