Bihar

शौर्य वेदनम उत्सव में आयोजित रोजगार मेला में 25 पूर्व सैनिको को मिला रोजगार का अवसर

राज्यपाल को तिरंगा देते पूर्व सैनिक

पूर्वी चंपारण,07 मार्च (Udaipur Kiran) ।जिला मुख्यालय मोतिहारी स्थित ऐतिहासिक गांधी मैदान में सेना जवानो के पराक्रम को प्रदर्शित करने वाले दो दिवसीय शौर्य वेदनम उत्सव के दौरान पूर्व सैनिकों के लिए आयोजित विशेष रोजगार मेला में 25 पूर्व सैनिकों को विभिन्न निजी कंपनियों में रोजगार के अवसर प्राप्त हुए।

उल्लेखनीय है,कि फिलवक्त पूर्वी चंपारण जिले में लगभग 8,000 पूर्व सैनिक है। जिन्हें रोजगार से जोड़ने के साथ ही उनके लिए अन्य अवसर प्रदान करने के लिए इस रोजगार मेला का आयोजन किया गया। पूर्व-मध्य भारत के सेना के डीजी पद्म सिंह शेखावत ने कहा कि यह फेयर पूर्व सैनिकों को सम्मानजनक करियर के नए अवसर उपलब्ध कराने का एक महत्वपूर्ण माध्यम है। मेला के माध्यम से उन्हे देश सेवा के बाद निजी कंपनियों में काम करने का यह एक बेहतर अवसर प्रदान किया जा रहा है।उन्होने कहा कि सरकार पूर्व सैनिकों के लिए कई कल्याणकारी योजनाएं चला रही है, जिससे उन्हें रोजगार के साथ ही आर्थिक सहयोग मिल सके।

—————

(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार

Most Popular

To Top