CRIME

सड़क पर खुलेआम जाम छलकाकर उत्पात मचाने वाले 25 शराबी गिरफ्तार

पुलिस गिरफ्त में उत्पाती शराबी

झांसी, 4 नवंबर (Udaipur Kiran) । एक ओर जहां सनातन संस्कृति के पावन पर्व प्रकाशोत्सव पर बाजारों में शांति और सुरक्षा को लेकर अधिकारियों के निर्देशों पर पुलिस पैदल गस्त करती नजर आई। तो वही दूसरी ओर लोग त्यौहार के नाम पर जगह जगह रविवार देर शाम होते ही ठेलों-सड़कों पर खुलेआम शराब के जाम छलकाते नजर आए। इसको देखते हुए बीती रात अभियान चलाकर नवाबाद पुलिस व आबकारी विभाग की टीम ने उन्हें सबक सिखाने का काम किया। नवाबाद थाना क्षेत्र के परशुराम चौक, इलाहाबाद बैंक चौराहा, जीवनशाह चौराहा, सदर बाजार आदि स्थानों खुलेआम शराब पीने वाले व्यक्तियों को नवाबाद पुलिस और आबकारी निरीक्षक मनोज श्रीवास्तव की संयुक्त टीम द्वारा कार्यवाही करते हुए कई शराबियों को पकड़ कर थाने ले जाया गया।

आबकारी विभाग के मनोज श्रीवास्तव ने बताया गया कि होटल, ढाबों और ठेलों पर अवैध रूप से शराब पीने और पिलाने वाले अब किसी भी सूरत में बख्शे नहीं जाएंगे। खुलेआम महफिल सजाने वाले शराबियों के विरुद्ध आज जिला आबकारी अधिकारी, सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी शहर के नेतृत्व में सार्वजनिक स्थानों पर मदिरापान करने वालों के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस दौरान विभिन्न स्थानों से कुल 25 लोगों को हिरासत में लेकर नवाबाद थाने में विधिक कार्यवाही की गई। यही नहीं दुकानदारों के साथ उपस्थित लोगों को भी हिदायत दी गई कि इस प्रकार के कृत्य के लिए अगली बार उन्हें भी भुगतना पड़ेगा।

(Udaipur Kiran) / महेश पटैरिया

Most Popular

To Top