CRIME

25 करोड़ का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा

25 करोड़ का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा

जयपुर, 14 फ़रवरी (Udaipur Kiran) । जयपुर पश्चिम जिला पुलिस ने कालवाड़ व भांकरोटा थाना इलाके में साइबर शील्ड के तहत कार्रवाई कर 25 करोड़ का ऑनलाइन सट्टा पकड़ा है और साथ ही आठ सटोरियों को गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने तीस बैंक अकाउंट को सीज कर इलेक्ट्रॉनिक्स आइटम्स को जब्त किया है।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त जयपुर ( पश्चिम ) आलोक सिंघल ने बताया कि ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत कालवाड़ थाना पुलिस ने अपने इलाके में ऑनलाइन सट्टा कारोबार पर दबिश दी। पुलिस टीम ने 13 मोबाइल, एक आईफोन, एक लेपटॉप, एक टेबलेट, 11 सिमकार्ड व 3 बड़ी एलईडी, 10 बैंक पासबुक, 39 एटीएम कार्ड, 7 चौकबुक, 5 पेनकार्ड, 3 यूपीआई स्कैनर व 2 वाईफाई राउटर जब्त किए। जांच में 15 करोड़ के सबूत मिले। कार्रवाई के दौरान कुल 25 बैंक अकाउंट सीज करवाए गए है। साथ ही कार्रवाई करते हुए मोहित कुमार (27) निवासी लाडनू नागौर, दीपक सैनी (26) निवासी खण्डेला सीकर व कम्बाला प्रवीण कुमार (22) निवासी दुर्ग छत्तीसगढ हाल सिकाकोलम आंधप्रदेश को कालवाड़ थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार तीनों आरोपी कालवाड़ के मांचवा गांव स्थित सुशांत सिटी में फ्लैट लेकर रहते है। वहीं भांकरोटा पुलिस ने अवैध कारोबार से संचालित फ्लैट पर दबिश दी। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 17 मोबाइल, 6 लेपटॉप व 14 हिसाब-किताब के रजिस्टर जब्त किए गए है। जांच में 10 करोड़ के फ्रॉड के सबूत मिले है। पुलिस ने 5 बैंक अकाउंट और 20 यूपीआई आईडी सजी करवाई है और साथ ही यहां आरोपित ऋषिकांत जोशी उर्फ चिमु (21) निवासी कोतवाली सीकर, सुमित चौधरी (28) निवासी नाडी का फाटक मुरलीपुरा, विकास मेघवाल (27) निवासी चिडावा झुंझुनूं, रमेश जाट (21) निवासी खुनखुना नागौर व मुकेश कुमार (24) निवासी लोसल सीकर हाल भांकरोटा इलाके में ओरचिट अपार्टमेंट को गिरफ्तार किया है।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top