Jharkhand

रोजगार मेला में 25 कंपनियों ने लिया हिस्सा, 800 युवाओं ने दिखाई दिलचस्पी

रोजगार मेला में शामिल लोग
रोजगार मेला में शामिल लोग

रामगढ़, 31 जनवरी (Udaipur Kiran) । रामगढ़ कॉलेज प्रांगण में शुक्रवार को जेएसएलपीएस के जरिये रोजगार मेला का आयोजन किया गया। इस मेले में 25 कंपनियों ने हिस्सा लिया। इस मेले बेरोजगार पाने के लिए युवाओं की भीड़ उमड़ी। 1000 युवाओं ने रोजगार के लिए अपना पंजीकरण कराया। इसमें से 800 युवाओं ने रोजगार के प्रति दिलचस्पी दिखाई। पलाश ( झारखंड स्टेट लाईवलीहूड प्रमोशन सोसाइटी) के जरिये 15 नवंबर 2024 से 15 नवंबर 2025 तक मनाए जा रहे चौथे जनजातीय गौरव दिवस के तहत और ग्रामीण विकास विभाग के जरिये जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला 2025 का आयोजन किया गया।

रोजगार मेला का मुख्य उद्देश्य रामगढ़ जिले के युवक युवतियों को रोजगार के अवसर प्रदान करना और नियोक्ताओं के साथ सीधा संपर्क करना था। इस अवसर पर पूरे देश से 25 नियोक्ताओं ने अपना स्टॉल लगाया। वही वे युवकों युवतियों को विभिन्न क्षेत्रों में योग्यता के आधार पर ट्रेनिंग देकर रोजगार प्रदान करते है।

कार्यक्रम में विधायक ममता देवी, जिला नियोजन पदाधिकारी, जिला जनसंपर्क पदाधिकारी, जिला अग्रणी प्रबंधक, रामगढ़ कॉलेज के प्रिंसिपल, आरएसईटीआई डायरेक्टर, जिला कार्यक्रम प्रबंधक, जिला प्रबंधक उपस्थित हुए। साथ ही राज्य कार्यालय से स्किल डोमेन से साइ दत्ता और अमित कुमार उपस्थित हुए।

कार्यक्रम का शुभारम्भ दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह के द्वारा अतिथियों को पुष्प गुच्छ देकर स्वागत अभिनंदन किया गया। उनके द्वारा जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला के उद्देश्य के बारे में बताया गया। ग्रामीण क्षेत्र से आए हुए युवक और युवतियों को जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला का लाभ उठाने के लिए प्रेरित किया गया।

विधायक ममता देवी के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों से आये हुए युवक, युवतियों का हौसला बढ़ाया गया। उनके जरिये रोजगार के लिए कोई भी समस्या का निराकरण के लिए सहमति जताई गई। साथ ही उन्होंने सभी से रोजगार मेला का पूरा लाभ लेने की अपील की। आज के जिला स्तरीय रोजगार सृजन मेला 2025 कार्यक्रम में ग्रामीण युवाओं को रोजगार देने के लिए 25 नियोजकों ने हिस्सा लिया। इसके अंतर्गत युवाओं को अलग अलग कंपनियों में रोजगार दिलाया जायेगा। रोजगार प्रदान करने के लिए 25 विभिन्न कंपनियां ने भाग लिया। वही कुल पंजीकरण की संख्या 1000 रही। रोजगार प्राप्त करने हेतु इच्छुक उम्मीदवारों की संख्या 800 रही।

विधायक ममता देवी और जिला नियोजन पदाधिकारी जरिये कुल 10 उम्मीदवारों को जॉब ऑफर लेटर दिया गया। कार्यक्रम में जेएसएलपीएस के जिला कार्यालय की तरफ से जिला कार्यक्रम प्रबंधक रीता सिंह, जिला प्रबंधक जॉब्स एंड स्किल मेरी कुल्लू समेत सभी जिला प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम प्रबंधक, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी सहित जिला एवं पूरे प्रखंड की टीम उपस्थित थी। कार्यक्रम में लगभग 1200 युवक एवं युवती उपस्थित हुए।

—————

(Udaipur Kiran) / अमितेश प्रकाश

Most Popular

To Top