Haryana

हिसार : बार एसोसिएशन चुनाव में विभिन्न पदों पर भाग्य आजमाएंगे 25 उम्मीदवार

बार एसोसिएशन के चुनाव में नामांकन वापसी के अवसर पर उपस्थित चुनाव अधिकारी व सह चुनाव अधिकारी।

नहीं हुआ कोई नामांकन वापिस, सभी फ़ाइनल 25 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी

हिसार, 14 फरवरी (Udaipur Kiran) । जिला बार एसोसिएशन हिसार के चुनाव कार्यालय में उम्मीदवारों

द्वारा अपना नामांकन वापिस लेने के अंतिम दिन किसी उम्मीदवार ने अपना नाम वापिस नहीं

लिया। शुक्रवार सुबह 11 बजे से 2 बजे तक के समय में किसी उम्मीदवार के वापिस न लेने

पर उम्मीदवारों की अंतिम लिस्ट जारी कर दी गई।

चुनाव अधिकारी सुनील तिवारी व सहायक चुनाव अधिकारियों राजेश वर्मा, रामसिंह

सोढ़ी, शीतल कुमार शिल्ला, विकास देहडू, अनुराग भारद्वाज व नवनीत चहल ने चुनाव कार्यलय

में चुनाव की अधिसूचना के अनुसार नामांकन वापिस लेने के निर्धारित समय को पूरा किया।

चुनाव अधिकारियों ने बताया कि निर्धारित समय के अंतिम समय तक इंतजार करने के बाद बार

एसोसिएशन के सालाना चुनाव के लिए अंतिम उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी गयी है। इसमे

विभिन्न पदों के लिये कुल 25 नाम है। इसमे प्रधान पद के लिए 8 उम्मीदवार है।

इनमें

अमित सैनी, ब्रिजेश कुमार सिंधु, ईश्वर सिंह कड़वासरा, ओम नारायण कौशिक, संदीप बूरा,

सुभाष सी. मित्तल, सुंदर सिंह बैनीवाल, सुरेंद्र सिंह ढुल शामिल है। उपप्रधान पद के

लिए चार उम्मीदवार, अजीत सिंह ढिल्लो, भागीरथ सिंह लदोईया, दिनेश सिंह सैनी व विकास

पूनिया, सचिव पद के लिए 6 उम्मीदवार, नरेश कुमार हरितश, प्रसिद्ध सिंह नैन, प्रवीण

कुमार दहिया, समीर भाटिया, उम्मेद सिंह बैनीवाल, विक्रम जीत मित्तल,सहसचिव पद के लिए चार उम्मीदवार, कर्मबीर कुंडू,

प्रवेश कुमार बिरमान, राजकुमारी लोट, सुनील कुमार भारद्वाज शामिल है। इसके अलावा कोषाध्य्क्ष

पद के लिए तीन उम्मीदवार अरुण शर्मा, मनीष सांगवान व सुनील कुमार सहदेव आए हैं। बार

कौंसिल पंजाब एवं हरियाणा के निर्देशानुसार बार एसोसिएशन के चुनाव 28 फ़रवरी को होंगे

जिसमे 2230 अधिवक्ता अपने मत का प्रयोग करेंगे।

हिसार बार एसोसिएशन के चुनाव के इतिहास

में अब तक के सबसे ज्यादा उम्मीदवार इस चुनाव में अपना भाग्य आजमाएंगे। मतदाता सूची

में 338 महिला एवं 1892 पुरुष अधिवक्ता अपना मतदान करेंगे। मतदान बार एसोसिएशन के बार

रूम में होंगे, जिसका समय सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक रहेगा। मतदान के तुरंत बाद चुनाव

कार्यालय में मतगणना होगी द्वारा चुनाव का परिणाम घोषित किया जाएगा। सभी अधिवक्ताओं

को हिसार बार की और से चुनाव प्रचार में बार, कोर्ट परिसर की दीवारों पर किसी भी तरह

के बैनर, होर्डिंग, पैम्पलेट का उपयोग न करने के निर्देश जारी किए गए हैं।

(Udaipur Kiran) / राजेश्वर

Most Popular

To Top