CRIME

 25 हजार का इनामी बदमाश मुठभेड़ में घायल

एसएसपी प्रमेन्द्र डोबाल

-मंगलौर जैन मंदिर चोरी में था वांछित

हरिद्वार, 13 जनवरी (Udaipur Kiran) । रुड़की क्षेत्र के मंगलौर कोतवाली अंतर्गत लिब्बरहेड़ी गंगनहर पर पुलिस और बदमाशों के बीच एक सप्ताह में दूसरी बार मुठभेड़ हुई। रविवार देर रात हुई इस मुठभेड़ में 25 हजार के इनामी बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया। घायल बदमाश का नाम शेरखान पुत्र पुन्ना निवासी भोजाहेड़ी, पुरकाजी (उत्तर प्रदेश) बताया गया है। शेरखान मंगलौर के जैन मंदिर में हुई चोरी समेत कई अन्य आपराधिक मामलों में शामिल था।

पुलिस कप्तान प्रमेन्द्र डोबाल के अनुसार रविवार देर रात पुलिस गंगनहर क्षेत्र में नियमित चेकिंग कर रही थी। इसी दौरान पुलिस को एक स्प्लेंडर बाइक पर सवार दो युवकों पर शक हुआ। पुलिस ने बाइक रोकने का इशारा किया, लेकिन आरोपित बाइक छोड़कर भागने लगे। पुलिस ने उनका पीछा किया, जिस पर बदमाशों ने पुलिस पर फायर कर दिया। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में एक बदमाश के पैर में गोली लगने से घायल हो गया, जबकि दूसरा बदमाश फरार हो गया।

घायल बदमाश शेरखान 25 हजार का इनामी अपराधी है। उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में उसके खिलाफ आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। वह हाल ही में मंगलौर के जैन मंदिर में हुई चोरी में भी शामिल था।

पुलिस ने घटनास्थल से बदमाशों की मोटरसाइकिल और अन्य सामान कब्जे में लिया है। घायल बदमाश शेरखान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उसका इलाज चल रहा है। एसएसपी प्रमेन्द्र डोभाल ने जानकारी दी कि घायल बदमाश शेरखान एक शातिर अपराधी है और उस पर कई संगीन मामले दर्ज हैं। फरार बदमाश की तलाश के लिए पुलिस लगातार अभियान चला रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top