Assam

अक्रासू के तत्वावधान में मनाया गया 24वां शहीद दिवस

चिरांग (Udaipur Kiran) , 07 जनवरी (Udaipur Kiran) । चिरांग के बिजनी अनुमंडल ऑल असम कोच राजवंशी स्टूडेंट यूनियन (अक्रासू) के तत्वावधान में मंगलवार को 24वां शहीद दिवस मनाया गया। यह आयोजन बिजनी-गेरुकाबाड़ी सड़क के पास स्थित अक्रासू के अनुमंडल कार्यालय में किया गया।

इस अवसर पर अक्रासू का झंडा बिजनी अनुमंडल अक्रासू के अध्यक्ष मनोज कुमार राय ने फहराया। चिलाराय सेना का झंडा अक्रासू के केंद्रीय संगठन सचिव गोपाल राय ने फहराया। कोच राजबंशी महिला समिति का झंडा केंद्रीय कार्यकारी सदस्य गोविंद राय ने फहराया। वहीं, सांस्कृतिक ध्वज महकुमा अक्रासू के पूर्व सांस्कृतिक सचिव हेमंत राय ने फहराया।

शहीद वेदी पर दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण पूर्व अध्यक्ष धीरश्वर राय ने किया।

(Udaipur Kiran) / श्रीप्रकाश

Most Popular

To Top