Uttar Pradesh

मीरजापुर में 2426 अभ्यर्थियों ने छोड़ी पुलिस भर्ती परीक्षा

निरीक्षण कर परीक्षा केंद्र से लाैटती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन

– डीएम, एसपी व एडीएम ने किया परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण

मीरजापुर, 30 अगस्त (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश पुलिस भर्ती परीक्षा शुक्रवार को दो पालियों में सम्पन्न हुई। पंजीकृत 10,944 में से 8518 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी। पहली पाली में पंजीकृत 5472 में से 4280 परीक्षार्थी परीक्षा में शामिल हुए। 1192 अभ्यर्थियों ने परीक्षा छोड़ दी। दूसरी पाली में पंजीकृत 5472 में से 4238 परीक्षार्थी ही परीक्षा में शामिल हुए, जबकि 1234 ने परीक्षा में शामिल नहीं हुए। जिले में 2426 परीक्षार्थियों ने परीक्षा छोड़ दिया।

नकलविहीन परीक्षा के लिए परीक्षा केंद्रों के मुख्य द्वार पर परीक्षार्थियों की एआई और बायोमेट्रिक जांच की गई। सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में जनपद में सोनभद्र, प्रयागराज, फतेहपुर, भदोही के छात्रों ने परीक्षा दिया। पुलिस लाइन स्थित जिला स्तरीय कंट्रोल रूम से निगरानी की जाती रही। जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन, पुलिस अधीक्षक अभिनंदन, एडीएम वित्त व राजस्व शिव प्रताप शुक्ल ने परीक्षा केंद्रों का निरीक्षण किया।

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top