मीरजापुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । भारत के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और आदिवासी समुदाय के महानायक, अमर शहीद तिलका मांझी की 240वीं शहादत दिवस पर मीरजापुर में श्रद्धांजलि सभा आयोजित की गई। अपना दल (एस) के जिलाध्यक्ष ई. राम लौटन बिंद के नेतृत्व में पार्टी कार्यकर्ताओं ने पटेल चौक स्थित सांसद जनसंपर्क कार्यालय पर उनकी स्मृति में पुष्पांजलि अर्पित की।
इस अवसर पर केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल ने तिलका मांझी के संघर्षमय जीवन को याद करते हुए कहा कि उन्होंने तीर-धनुष के सहारे ब्रिटिश शासन और स्थानीय सामंतों के खिलाफ लंबा संघर्ष किया और कभी हार नहीं मानी।
उन्होंने कहा कि तिलका मांझी ने आदिवासी, दलित और गरीब तबके के अधिकारों की लड़ाई लड़ी और उनकी शहादत को आने वाली पीढ़ियां हमेशा याद रखेंगी। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में पार्टी कार्यकर्ताओं और नागरिकों ने भाग लिया और शहीद तिलका मांझी को शत-शत नमन किया।
(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा