
भागलपुर, 21 मई (Udaipur Kiran) । जिले के पिरपैंती में विकास की एक नई किरण जलने जा रही है। यहां 2400 मेगावाट क्षमता वाले ताप विद्युत संयंत्र की स्थापना की तैयारी ज़ोरों पर है। इस परियोजना को कोल इंडिया के सहयोग से पूरा किया जाएगा, जिसमें केंद्र सरकार की ओर से 21,000 करोड़ रुपये से अधिक का निवेश प्रस्तावित है।
इस परियोजना के लिए 1100 एकड़ भूमि का अधिग्रहण किया जा रहा है। हालांकि मुआवजे की राशि को लेकर कुछ ग्रामीणों में असंतोष है। लेकिन ज़्यादातर लोग इस प्लांट को जल्द शुरू करने के पक्ष में हैं। स्थानीय लोगों को उम्मीद है कि इस परियोजना से न सिर्फ बिजली संकट में राहत मिलेगी बल्कि रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे। जल्द ही भूमि अधिग्रहण की प्रक्रिया पूरी कर कार्य प्रारंभ होने की संभावना जताई जा रही है। इस बड़े निवेश से क्षेत्रीय विकास को गति मिलेगी और बिहार की ऊर्जा जरूरतों को पूरा करने में भी यह प्लांट अहम भूमिका निभाएगा।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
