
बीजापुर, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान के तहत पूर्वी बस्तर डिवीजन परतापुर एरिया कमेटी और पश्चिम बस्तर डिवीजन भैरमगढ़ एरिया कमेटी के 28.50 लाख रुपये के 14 इनामी सहित कुल 24 नक्सलियों ने साेमवार काे पुलिस उप महानिरीक्षक केरिपु बीजापुर देवेंद्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक बीजापुर डॉ. जितेंद्र कुमार यादव और अन्य वरिष्ठ अधिकारियों के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियाें में भैरमगढ़ एरिया कमेटी के एसीएम, पार्टी सदस्य, एओबी डिवीजन के पीएलजीए सदस्य, माड़ डिवीजन प्लाटून के सदस्य, केएएमएस अध्यक्ष, जनताना सरकार के शिक्षक और विभिन्न मिलिशिया कंपनियों के डिप्टी कमांडर शामिल हैं।
आत्मसमर्पण की इस बड़ी कार्रवाई में डीआरजी, बस्तर फाइटर, एसटीएफ, कोबरा और केरिपु बल का याेगदान रहा है। आत्मसमर्पित सभी नक्सलियाें को छत्तीसगढ़ सरकार की पुनर्वास नीति के तहत 50-50 हजार रुपये की प्रोत्साहन राशि के चेक भी प्रदान किए गए। 1 जनवरी 2025 से अब तक बीजापुर जिले में 213 नक्सली गिरफ्तार हुए ,203 ने आत्मसमर्पण किया और मुठभेड़ों में कुल 90 नक्सली मारे गए हैं। यह आंकड़ा नक्सल उन्मूलन अभियान की बड़ी सफलता को दर्शाता है। अधिकारियों के अनुसार नक्सल संगठन को हुए बड़े नुकसान के चलते भविष्य में और भी अधिक नक्सलियाें के आत्मसमर्पण की संभावना है।
बीजापुर के पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेंद्र कुमार यादव ने नक्सलियों से पुनः अपील करते हुए कहा कि वे छत्तीसगढ़ सरकार की आत्मसमर्पण एवं पुनर्वास नीति का लाभ उठाकर समाज की मुख्यधारा में लौटें और सामान्य जीवन व्यतीत करें। उन्होंने कहा कि सरकार की नीतियों ने पहले ही कई नक्सलियों को नई राह दिखाई है और शेष बचे नक्सलियों को भी आगे आकर आत्मसमर्पण करना चाहिए।
पुलिस के अनुसार आत्मसमर्पित इनामी नक्सलियाें में 5-5 लाख रुपये के इनामी ,वर्ष-2005 से सक्रिय सुदरू हेमला उर्फ राजेश (33 वर्ष) निवासी गुमरा ओयामपारा थाना नैमेड़ जिला बीजापुर, पदनाम- एसीएम, भैरमगढ़ एरिया कमेटी, पांच लाख रुपये की इनामी, दिसम्बर 2001 से सक्रिय कमली मोड़ियम उर्फ उर्मिला (36 वर्ष), निवासी मनकेली सरपंचपारा थाना बीजापुर, पदनाम- एसीएम, परतापुर एरिया कमेटी शामिल हैं।
इसी तरह वर्ष-2011 से सक्रिय 3 लाख की इनामी जयमोती पूनेम (24 वर्ष), निवासी पुसनार थाना गंगालूर, जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (गंगालूर एरिया कमेटी अंतर्गत गंगालूर एलओएस डिप्टी कमांडर), वर्ष-2008 से सक्रिय दो लाख का इनामी शामनाथ कुंजाम उर्फ मनेष (40 वर्ष), निवासी डालेर स्कूलपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्य (एओबी अन्तर्गत सीसीएम उदय का सुरक्षा गार्ड कमाण्डर), वर्ष 2007 से सक्रिय 2 लाख का इनामी चैतु कुरसम ऊर्फ कल्लू (30 वर्ष), निवासी मनकेली थाना बीजापुर, पार्टी सदस्य पीपीसीएम माड़ डिवीजन अंतर्गत प्लाटून नम्बर 32 का पार्टी सदस्य, वर्ष 2012 से सक्रिय 2 लाख की इनामी बुच्ची माड़वी ऊर्फ रोशनी पति चैतु कुरसम(25 वर्ष), निवासी ताड़मेटला थाना चिन्तागुफा जिला सुकमा, पदनाम- पार्टी सदस्या, पीपीसीएम माड़ डिवीजन अन्तर्गत प्लाटून नम्बर 32 ने आत्मसमर्पण किया है।
आत्मसमर्पित इनामी नक्सलियों में वर्ष 2009 से सक्रिय दो लाख रुपये की इनामी सुखमति उरसा (28 वर्ष), निवासी केशकुतुल पेरमापारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम-केशकुतुल आरपीसी जनताना सरकार सदस्या, केएएमएस अध्यक्ष, ,वर्ष 2008 से सक्रिय इनामी 2 लाख रुपये सोमली हेमला पति सुक्कू हेमला (45 वर्ष) निवासी मनकेली पटेलपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम- मनकेली आरपीसी केएएमएस अध्यक्ष,वर्ष 2015 से सक्रिय एक लाख की इनामी बुज्जी पदम (20 वर्ष), निवासी मंडीमरका पदमपारा थाना जगरगुण्डा जिला सुकमा पदनाम पीएलजीए सदस्य एओबी डिवीजन अन्तर्गत डीव्हीसीएम अरूणा की गार्ड,वर्ष-2017 से सक्रिय इनामी एक लाख रुपये सुक्को पुनेम उर्फ मंजूला (28 वर्ष) निवासी पुसनार पेदापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- पार्टी सदस्या (सीआरबी/सीसीएम सेकेट्री ओएससी / मनोज उर्फ भास्कर उर्फ बालाकृष्णा उर्फ बालन्ना उर्फ रामचन्द्रम का सुरक्षा गार्ड),वर्ष 2008 से सक्रिय इनामी एक लाख रुपये हिड़मे वेको उर्फ जुगनी (22 वर्ष), निवासी तिमेनार स्कूलपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर, पदनाम- पूर्व बस्तर डिवीजन अन्तर्गत आमदाई एरिया कमेटी पार्टी सदस्या,वर्ष 2006 से सक्रिय इनामी 1 लाख रुपये सोनी कोरसा उर्फ ललिता(30 वर्ष), निवासी पदेड़ा तालाबपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- गंगालूर एरिया कमेटी अन्तर्गत पार्टी सदस्या / गंगालूर एरिया कमेटी जनताना सरकार स्कूल शिक्षक, वर्ष 2007 से सक्रिय इनामी 1 लाख रुपये लच्छा ताती उर्फ पोटका (25 वर्ष) निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- सावनार/कोरचोली मिलिशिया कंपनी सी सेक्शन डिप्टी कमाण्डर,शामिल हैं।
इनके साथ ही वर्ष-2017 से सक्रिय इनामी 50 हजार रुपये – मंगू पुनेम (21 वर्ष) निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- सावनार आरपीसी सीएनएम सदस्य,वर्ष-2002 से सक्रिय आयतू कोरसा उर्फ एक्का(45 वर्ष),निवासी सावनार पटेलपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- सावनार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/कृषि शाखा अध्यक्ष,वर्ष 1995 से सक्रिय 40 वर्षीय आयतू कोवासी ,निवासी केशकुतुल करेंगुबालीपारा पारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- केशकुतुल आरपीसी जनताना सरकार सदस्य,वर्ष-2006 से सक्रिय 29 वर्षीय महेश माड़वी ,निवासी मर्रीवाड़ा तालाबपारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- कमकानार आरपीसी जनताना सरकार सदस्य, डॉक्टर टीम अध्यक्ष, वर्ष-2010 से सक्रिय रोनी ताती(24 वर्ष), निवासी सावनार मुकापारा थाना गंगालूर जिला बीजापुर, पदनाम- सावनार आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्या, वर्ष-2020 से सक्रिय शांतू कोवासी उर्फ बोक्के (30 वर्ष), निवासी केशकुतुल करेंगुबालीपारा थाना भैरमगढ़ जिला बीजापुर, पदनाम- केशकुतुल आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्य, वर्ष-2017 से सक्रिय तुलसी पुनेम(22 वर्ष), निवासी मनकेली सरपंचपारा थाना बीजापुर जिला बीजापुर, पदनाम-मनकेली आरपीसी मिलिशिया प्लाटून सदस्या, वर्ष-1995 से सक्रिय सनकू कोवासी (38 वर्ष),निवासी केशकुतुल करेंगुबालीपारा थाना भैरमगढ़, पदनाम केशकुतुल आरपीसी डीएकेएएमएस सदस्या,वर्ष 2007 से सक्रिय जग्गू कुरसम(30 वर्ष),निवासी मनकेली सरपंचपारा पदनाम मनकेली आरपीसी पडियोरा कमेटी सदस्य/ग्राम मनकेली ग्राम सेल सदस्य ,वर्ष 2019 से सक्रिय मनकू राम कड़ती उर्फ गुटटा (22 वर्ष),निवासी चेरली कोकोडीपारा थाना मिरतुर, पदनाम चेरली आरपीसी मिलिशिया सदस्या प्लाटून सदस्य, तथा पायकू हेमला (32 वर्ष) निवासी चेरली कोकोडीपारा थाना मिरतुर जिला बीजापुर पदनाम- चेरली आरपीसी जनताना सरकार सदस्य/विद्या संस्कृति शाखा अध्यक्ष ने आत्मसमर्पण कर दिया है।
(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे
