CRIME

24.87 ग्राम चिट्टा बरामद, पंजाब का युवक गिरफ्तार

Crime

शिमला, 25 मई (Udaipur Kiran) । शिमला में नशे के खिलाफ पुलिस को अभियान जारी है। शहर के टुटीकंडी पुराने बैरियर पर गश्त के दौरान पुलिस ने एक युवक से 24.87 ग्राम चिट्टा (हेरोइन) बरामद किया है। आरोपी की पहचान परमिंदर सिंह निवासी पंजाब के रूप में हुई है। उसे मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया गया है।

पुलिस ने शनिवार की रात बालूगंज थाना क्षेत्र में ये कार्रवाई की है। बालूगंज थाने में हेड कांस्टेबल मनोज कुमार द्वारा गश्त के दौरान संदेह के आधार पर एक युवक की तलाशी ली गई। तलाशी के दौरान युवक के पास से 24.87 ग्राम चिट्टा बरामद हुआ। इसके बाद तुरंत एनडीपीएस एक्ट की धारा 21 और 29 के तहत मामला दर्ज किया गया। पुलिस यह पता लगाने में जुटी है कि आरोपी चिट्टा कहां से लेकर आया था और इसका सप्लाई नेटवर्क क्या है।

—————

(Udaipur Kiran) / उज्जवल शर्मा

Most Popular

To Top