Haryana

कैथल के जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश परीक्षा देने पहुंचे 239 छात्र 

प्रवेश परीक्षा में शामिल होने के लिए अपने रोल नंबरों की जांच करते हुए छात्र-छात्राएं

कैथल, 18 जनवरी (Udaipur Kiran) । जवाहर नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए शनिवार को परीक्षा का आयोजन किया गया। इस परीक्षा के तहत जिलेभर में छह खंडों में सात परीक्षा केंद्र बनाए गए थे। इसी कड़ी में खंड सीवन के सभी स्कूलों के बच्चों के लिए नगर के राजकीय माॅडल संस्कृति वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में केंद्र बनाया गया था। जवाहर नवोदय विद्यालय की ओर से मयंकर सिंह, ब्रह्मजीत ओबजरवर के तौर पर परीक्षा में पहुंच कर देख देख की।

खंड शिक्षा अधिकारी सीवन सुरेश कैंदल भी परीक्षा के निरीक्षण के लिए पहुंचे। स्कूल प्रधानाचार्य एवं राज्य शिक्षक पुरस्कार विजेता सुदर्शन शर्मा ने बताया कि नवोदय विद्यालय में प्रवेश के लिए परीक्षा शांति पूर्वक संपन्न हो गई है। इसके लिए स्कूल में परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें खंड सीवन के सभी बच्चों ने भाग लिया। इस परीक्षा के लिए खंड सीवन के 297 बच्चों ने आवेदन किया था।

परीक्षा केंद्र पर परीक्षा के लिए कुल 239 छात्र पहुंचे, जिन्होंने परीक्षा में भाग लिया। शर्मा ने बताया कि यह प्रवेश परीक्षा कक्षा छह में दाखिले के लिए आयोजित की गई है। यह परीक्षा पास करने वाले बच्चों का दाखिला जवाहर नवोदय विद्यालय में कक्षा छह में होगा जोकि कक्षा 12वीं कक्षा तक वहां पर निशुल्क शिक्षा ग्रहण करेंगे। जवाहर नवोदय विद्यालय में बच्चों को शिक्षा के साथ साथ हास्टल की सुविधा भी दी जाती है। इस आयोजन में स्कूल के स्टाफ सदस्यों ने सहयोग किया।

—————

(Udaipur Kiran) / नरेश कुमार भारद्वाज

Most Popular

To Top