Maharashtra

नासिक में 239 किलोग्राम नकली पनीर जब्त

मुंबई, 25 मार्च (Udaipur Kiran) । नासिक जिले के सातपुर इलाके में खाद्य एवं औषधि प्रशासन(एफडीए) की टीम ने छापा मारकर 239 किलोग्राम नकली पनीर जब्त किया है। बरामद नकली पनीर की कीमत 48 हजार रुपये आंकी गई है। एफडीए की टीम ने बरामद नकली पनीर को नष्ट कर दिया है।

एफडीए ने मंगलवार को मीडिया को बताया कि एफडीए को नासिक के सातपुर में स्थित साईं एंटरप्राइजेज फैक्टरी में नकली पनीर बनाने की गोपनीय जानकारी मिली थी। इसी के आधार पर एनडीए टीम ने नकली पनीर बनाने वाली फैक्टरी पर साेमवार काे छापा माराकर 239 किलाेग्राम नकली पनीर जब्त किया। उन्हाेंने बताया कि नकली पनीर काे नष्ट कर दिया गया है। एफडीए के अधिकारियाें ने नागरिकों से पनीर का सेवन करते समय उचित सावधानी बरतने की अपील की है।

—————

(Udaipur Kiran) यादव

Most Popular

To Top