Jharkhand

बड़ौदा घाट पर ठप पड़ी 237 करोड़ की जलापूर्ति योजना

जमशेदपुर स्थित बेडा ग्रामीण जलापूर्ति के लिए बने पिलर की फोटो

पूर्वी सिंहभूम, 23 अप्रैल (Udaipur Kiran) । पूर्वी सिंहभूम (जमशेदपुर )स्थित बेडा ग्रामीण जलापूर्ति योजना के अंतर्गत बड़ौदा घाट में पाइपलाइन पार करने के लिए बनाए जा रहे 23 पाया निर्माण कार्य की वास्तविक स्थिति का निरीक्षण बुधवार को बागबेडा महानगर विकास समिति ने किया।

मौके पर महानगर विकास समिति के अध्यक्ष सुबोध झा ने कहा कि बड़ौदा घाट में किसी प्रकार का कार्य फिलहाल नहीं चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्थानीय लोगों से पता चला है कि यहां काम करनेवाले मजदूरों को मजदूरी नहीं दी जा रही है। इससे काम रुका हुआ है। सुबोध झा ने आरोप लगाते हुए कहा कि 237 करोड़ रुपये की लागत से शुरू की गई यह जलापूर्ति योजना 11 वर्षों में भी पूरी नहीं हो पाई है और यह राशि भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ गई है।

उन्होंने बताया कि झारखंड हाई कोर्ट के आदेश पर भारत सरकार के जल जीवन मिशन के तहत इस अधूरी योजना को पूरा करने के लिए 50 करोड़ 58 लाख रुपये की राशि स्वीकृत की गई।

उन्होंने बताया कि 26 जुलाई 2024 को घर-घर जलापूर्ति सुनिश्चित करने के लिए एग्रीमेंट हुआ था, लेकिन अब तक भी योजना अधूरी है। कार्य की सुस्त रफ्तार और प्रशासनिक उदासीनता को लेकर सुबोध झा ने चिंता जताई और चेतावनी दी कि अगर जल्द कार्य शुरू नहीं हुआ तो वे बड़ा आंदोलन करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / Vinod Pathak

Most Popular

To Top