Haryana

गुरुग्राम की चारों विधानसभाओं में 234 नए बूथ बनाए

फोटो नंबर-01: गुरुग्राम स्थित लघु सचिवालय में मान्य प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक करते डीसी निशांत कुमार यादव।

-जिला में मतदान केंद्रों की रेशनालाइजेशन की प्रक्रिया हुई पूरी

-डीसी ने दावे व आपत्तियां दर्ज कराने का किया आह्वान

गुरुग्राम, 24 जुलाई (Udaipur Kiran) । जिला की चारों विधानसभा क्षेत्रों में 1400 से अधिक मतदाताओं वाले बूथों के साथ कुल 234 नए सहायक बूथ बनाए गए हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी एवं डीसी निशांत कुमार यादव ने कहा कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी हरियाणा के निर्देशानुसार आगामी विधानसभा चुनाव में मतदाताओं को मतदान प्रक्रिया में किसी प्रकार की असुविधा का सामना ना करना पड़े, इसलिए बूथों की संख्या बढ़ाई गई।

डीसी निशांत कुमार यादव बुधवार को लघु सचिवालय में मान्य प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर रहे थे। डीसी निशांत कुमार यादव ने बैठक में बताया कि सहायक बूथ बनाने की प्रक्रिया में इस बात का विशेष ध्यान रखा गया है कि वे मुख्य बूथ से दो किलोमीटर की ज्यादा दूरी पर स्थित ना हो। साथ ही उक्त स्थान पर आयोग की निर्धारित नियमावली के तहत सभी आवश्यक मूलभूत सुविधाएं भी उपलब्ध रहे। उन्होंने विधानसभावार सहायक मतदान केंद्रों की जानकारी देते हुए बताया कि पटौदी विधानसभा में 12, बादशाहपुर विधानसभा में 90, गुडग़ांव विधानसभा में 84 व सोहना विधानसभा में 48 बूथ बनाए गए हैं।

उन्होंने बताया कि नए सहायक बूथ बनने के बाद अब पटौदी विधानसभा में मतदान केंद्रों की कुल संख्या 259, बादशाहपुर में 518, गुडग़ांव में 435 व सोहना में 292 हो गई है। उन्होंने कहा कि उपरोक्त पूरी प्रक्रिया में किसी भी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल को कोई आपत्ति है तो संबंधित विधानसभा के एसडीएम के पास अपनी आपत्तियां व सुझाव दर्ज करा सकते हैं।

डीसी ने कहा कि जिला में पुनरीक्षण अभियान के तहत 25 जुलाई से 9 अगस्त के मध्य मतदाता सूची के संशोधन लिए दावे व आपत्तियां आमंत्रित किए गए हैं। बैठक में डीसी ने सभी राजनीतिक दलों को आपत्ति और सुझाव को लेकर ससमय प्रस्ताव उपलब्ध कराने का अनुरोध किया, ताकि प्राप्त आपत्ति, सुझाव पर जांच एवं निस्तारण किया जा सके। बैठक में बादशाहपुर के एसडीएम विश्वजीत चौधरी, सोहना के एसडीएम सोनू भट्ट, गुडग़ांव के एसडीएम रविन्द्र कुमार, चुनाव तहसीलदार राजेन्द्र सिंह, संत लाल इत्यादि मौजूद रहे।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) हरियाणा / SANJEEV SHARMA

Most Popular

To Top