Uttrakhand

उदयन शालिनी फैलोशिप एग्जाम में बैठी 20 विद्यालयों की 230 छात्रायें

उदयन शालिनी फैलोशिप एग्जाम

हरिद्वार, 21 जुलाई (Udaipur Kiran) रविवार को बालिका शिक्षा में सहयोगी उदयन शालिनी फेलोशिप के लिए लिखित परीक्षा का आयोजन स्वामी दर्शनानंद इंस्टीट्यूट ऑफ़ मैनेजमेंट टेक्नोलॉजी में संपन्न हुआ। इस फेलोशिप एग्जाम में हरिद्वार चैप्टर में स्थित 20 विद्यालयों की 230 छात्राओ ने एग्जाम दिया।

परीक्षा में दीपा कार्यक्रम समन्वयक और सिमरन सहायक कार्यक्रम समन्वयक और उदयन शालीनी की पूर्व छात्राएं-जानकी मण्डल, रितु रानी, रंजना वर्मा, कलावती, चैताली भट्ट, मुस्कान, प्रिया यादव, पूर्णिमा, शालिनी, अनामिका, माजदा खातून, सना राव, तनीषा, जोया रहमान ने अहम भूमिका निभायी। इस मौके पर कार्यक्रम समन्वयक दीपा पाल ने बताया कि उदयन शालिनी फ़ेलोशिप प्रोग्राम बालिकाओं की उच्च शिक्षा के लिए आर्थिक सहायता प्रदान करता है। इस संस्था के चयन के चार चरण होते हैं जिसमें आवेदन पत्र, लिखित परीक्षा, साक्षात्कार, और गृह निरीक्षण शामिल है।

(Udaipur Kiran)

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला / प्रभात मिश्रा

Most Popular

To Top