Haryana

स्टेट वेयर हाउस उचाना गोदाम से सरसों के 230 बैग चोरी

जींद, 12 जनवरी (Udaipur Kiran) । उचाना स्टेट वेयर हाउस गोदाम से रविवार रात चोरों ने 230 बैग सरसों के चोरी कर लिए,जबकि 159 बैग सरसों के गोदाम की दीवार के बाहर गिरे हुए मिले। घटना की सूचना मिलने पर उचाना थाना पुलिस मौके पर पहुंची और स्थिति का जायजा लिया। पुलिस ने स्टेट वेयर हाउस गोदाम के इंचार्ज की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

उचाना स्टेट वेयर हाउस के इंचार्ज सुनील कुमार ने रविवार को बताया कि शनिवार रात चोरों ने गोदाम से 230 बैग सरसों के चोरी कर लिए। प्रत्येक बैग में 45 किलोग्राम सरसों भरी गई थी। जबकि 159 बैग सरसों के गोदाम की दीवार के साथ बाहर की तरफ पड़े हुए थे। आशंका जाताई जा रही है कि इन बैगों को चोरी के लिए दीवार पार डाला गया था। दिन निकलने के चलते चोर इन बैगों को वहीं छोड़ गए। घटना का उस समय पता चला जब बाहर पड़े सरसों बैग को देख कर गोदाम के स्टॉक को खंगाला गया। जिसमें 230 बैग सरसों के कम पाए गए। उचाना थाना पुलिस ने गोदाम के इंचार्ज सुनील कुमार की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

—————

(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा

Most Popular

To Top