HimachalPradesh

माता बाला सुंदरी त्रिलोकपुर मंदिर में पहुंचे 23 हजार श्रद्धालु

माता बालासुंदरी मंदिर त्रिलोकपुर में पहुंच रहे श्रद्धालु 

नाहन, 8 अप्रैल (Udaipur Kiran) ।उत्तर भारत के प्रसिद्ध सिद्धपीठ त्रिलोकपुर में चैत्र नवरात्रों पर जहां माता बाला सुंदरी के दर्शनों को लोग दूर दूर से पहुंचते हैं। वहीं पहले नवरात्रे से चौदस तक मेले का भी आयोजन होता है और श्रद्धालु माता के दरबार में शीश भी नवाते हैं। आज 11 वे दिन मंदिर में 23 हजार श्रद्धालुओं ने माता के दर्शन किये। आज 2843 ग्राम चांदी और 15 लाख 42 हजार 840 नकद राशि चढ़ावे के रूप में प्राप्त हुई। यह जानकारी मंदिर न्यास की ओर से जारी की गयी है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top