Uttar Pradesh

उप्र की अलग-अलग मार्ग दुर्घटनाओं में 23 लोगों की माैत 

साकेंतिक फोटो

लखनऊ, 06 दिसंबर (Udaipur Kiran) । उत्तर प्रदेश में शुक्रवार का दिन सड़क हादसों से भरा रहा। राज्य में अलग-अलग जिलों में हुई मार्ग दुर्घटनाओं में कुल 23 लोगों की जान चली गई। कई लोग घायल हैं। इनमें सबसे ज्यादा आठ लाेगाें की मृत्यु कन्नौज सड़क हादसे में हुई है। पीलीभीत और चित्रकूट में छह-छह और लखनऊ में तीन लोगों की जान चली गई।

कन्नौज जनपद में शुक्रवार दोपहर के वक्त सकरवा और सौरिख थाना के बीच माइल स्टोन—141 के पास वाटर टैंकर से एक डबल डेकर बस टकरा गई। हादसे में आठ लोगों की मौत हो गई और 38 लोग घायल हैं। मरने वालों में लखनऊ के गोमतीनगर निवासी गिरीश यादव, बंगला बिहार निवासी धर्मेंद्र वर्षनी, अम्बेडकर नगर निवासी पूरन पटेल, दिल्ली निवासी अकाल, कन्नौज निवासी ऋषि यादव, रोहित यादव, चालक प्रेम और राहुल के रूप में हुई है। वहीं, घायल यात्रियों को इलाज के लिए आसपास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उधर, चित्रकूट जिले में झांसी-मीरजापुर राष्ट्रीय राजमार्ग पर रैपुरा थाना के पास शुक्रवार सुबह हुए सड़क हादसे में बोलेरो सवार छह लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि छह लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। मृतकों की पहचान मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के निवासी नन्हें, हरिराम (45), मोहन (45), रामू (44), मांगना (65) और रामस्वरूप यादव के रूप में हुई है, जबकि जमुना (42), कामता, फूला (40) पत्नी जमुना, राज अहिरवार (18) पुत्र जमुना, आकाश (15) पुत्र जमुना, एक अज्ञात व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हैं। उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिनमें से दो की हालत ज्यादा गंभीर होने पर डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें प्रयागराज मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।

इसी तरह पीलीभीत जनपद में टनकपुर हाइवे पर न्यूरिया कस्बे में गुरुवार की देर रात को बेकाबू कार पेड़ से टकरा गई। हादसे में दुल्हन के पिता समेत छह लोगों की मौत हो गईं, जबकि चार लोग घायल हुए हैं। जान गंवाने वालों में उत्तराखंड निवासी शरीफ अहमद (50), बहाबुद्दीन (60), मुन्नी देवी (65), राकिब (10), वाहन चालक अकरम (35) और 65 वर्षीय मंजूद अहमद हैं। घायलों में आठ साल का गुलाम अहमद, रईस, अमजदी, जाफरी बेगम है। इनमें गुलाम और रईस की हालत नाजुक है।

माल थाना क्षेत्र में गुरुवार देर रात में नवी पना रोड पेट्रोल टंकी के सामने ट्रक ने पीछे से बाइक में टक्कर मार दी। हादसे में तीन दोस्त कटौना निवासी सानू (30), राजू (35) और धर्मेंद्र (22) की मौके पर ही मौत हो गई है। आरोपित चालक वाहन समेत भाग निकला। शुक्रवार को परिजनों की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात ट्रक चालक के खिलाफ मामला दर्ज कर तलाश शुरू कर दी।

(Udaipur Kiran) / दीपक

Most Popular

To Top