
ग्वालियर, 18 मार्च (Udaipur Kiran) । हिट एण्ड रन मोटरयान दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना 2022 के तहत ग्वालियर जिले के 23 प्रकरणों में मंगलवार को कलेक्टर रुचिका चौहान ने स्वीकृति प्रदान की है। इनमें 13 प्रकरण सड़क दुर्घटना में घायल व्यक्तियों के एवं 10 प्रकरण दुर्घटना में मृत जनों के स्वीकृत किए गए हैं। योजना के तहत घायलों को 50 हजार रुपये तथा दुर्घटना में मृत्यु होने पर उनके परिजनों को दो लाख रुपये की राशि प्रदान की जाती है।
कलेक्टर रुचिका चौहान की अध्यक्षता में मंगलवार को हिट एण्ड रन मोटर दुर्घटना पीड़ित प्रतिकर योजना की बैठक मंगलवार को कलेक्ट्रेट के सभाकक्ष में आयोजित की गई। बैठक में एडिशनल एसपी कृष्ण लालचंदानी, एडीएम टी एन सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अशोक चौहान, अतुल सिंह, विनोद सिंह, संजीव जैन सहित इंश्योरेंस के अधिकारीगण एवं पुलिस विभाग के अधिकारी उपस्थित थे। साथ ही जिले के अन्य अनुविभागीय अधिकारी राजस्व एवं पुलिस विभाग के अधिकारी ऑनलाइन शामिल हुए।
कलेक्टर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में कुल 23 प्रकरण रखे गए, जिनमें से 13 प्रकरण घायलों के एवं 10 प्रकरण सड़क दुर्घटना में मृतक होने पर सहायता हेतु प्रस्तुत हुए। इन प्रकरणों को सर्वसम्मति से स्वीकृति प्रदान कर जनरल इंश्योरेंस काउंसिल मुम्बई की ओर भेजा गया है।
(Udaipur Kiran) तोमर
