CRIME

23.546 किलाे अवैध गांजा के साथ दो आराेपित गिरफ्तार

गांजा के साथ 2 आराेपित गिरफ्तार

जगदलपुर , 28 मार्च (Udaipur Kiran) । जिले के नगरनार पुलिस ने 23.546 किग्रा गांजा के साथ दो आरोप‍ितों को ग‍िरफ्तार क‍िया गया है। दोनों आरोप‍ितों पर कार्रवाई उपरांत आज शुक्रवार को न्‍याय‍िक र‍िमांड पर भेजा गया है।

पुल‍िस को मुखबि‍र से सूचना मिली कि ग्राम धनपुंजी मण्डी नाका एनएच 63 रोड किनारे दो लड़के अपने संयुक्त कब्जे में दो पिट्ठू बैग के अंदर मादक पदार्थ गांजा रखे हुये है, तथा रायपुर की ओर जाने वाले बस का इंतजार करते मण्डी नाका के पास रोड किनारे खड़े हैं। सूचना पर नगरनार पुलिस की टीम के द्वारा ग्राम धनपुंजी मण्डी नाका एनएच. 63 के पास पहुंचकर, दो लड़के सड़क किनारे खडे़ मिले जो पुलिस को देखकर सहम गये। जिसे घेराबंदी कर पकड़कर नाम पता पूछने पर अपना अपना नाम सन्नी कुमार सिंह निवासी ग्राम सुल्तानपुर पोस्ट सुल्तानपुर थाना बासडीह जिला बलिया उत्तरप्रदेश व जयसिंह निवासी ग्राम सहतवार पूर्वी टोला दीक्षित मोहल्ला थाना सहतवार जिला बलिया उत्तरप्रदेश निवासी बताये आरोपितों के अधिपत्य के दोनों पिट्ठू बैग की तलाशी लेने पर पांच पैकेट सेलोटेप से लिपटा हुआ 23.546 किग्रा अवैध गांजा बरामद कर जब्‍त किया गया। आरोपि‍तों का कृत्य अपराध एनडीपीएस एक्ट का पाये जाने से आरोपि‍तों को गिरफ्तार कर अपराध सदर कायम कर विवेचना में लिया गया एवं आरोपितों को न्यायिक रिमाड पर न्यायालय के समक्ष पेश करने रवाना किया गया। पूरी कार्रवाई में गगन कुमार भा.पु.से.(परि.) स.उ.नि सतीश कुमार यादव, प्रआर. अहिलेश नाग आरक्षक दशरू नाग का योगदान रहा।

—————

(Udaipur Kiran) / राकेश पांडे

Most Popular

To Top