HimachalPradesh

चंडीगढ़-देहरादून हाईवे पर दर्दनाक हादसा, 22 वर्षीय युवक की मौके पर मौत

नाहन, 28 अप्रैल (Udaipur Kiran) । चंडीगढ़-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर कोलर के समीप बीते रविवार देर शाम एक दर्दनाक सड़क हादसे में 22 वर्षीय युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान लोकेश (22) पुत्र मिठन निवासी रामपुर-भारापुर के रूप में हुई है।

जानकारी के अनुसार लोकेश हाल ही में शंभूवाला के पास हुए एक सड़क हादसे में मारे गए दो युवकों का घनिष्ठ मित्र था और उनकी असमय मौत से मानसिक रूप से बेहद आहत था। अब खुद लोकेश की इसी तरह दुर्घटना में मृत्यु होने से क्षेत्र में शोक की लहर दौड़ गई है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार लोकेश बाइक पर सवार होकर जा रहा था कि कोलर के समीप उसकी बाइक आगे चल रही एक ट्रैक्टर-ट्रॉली से टकरा गई। टक्कर के बाद बाइक अनियंत्रित हो गई और लोकेश विपरीत दिशा से आ रहे एक वाहन की चपेट में आ गया। हादसे में उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज अस्पताल नाहन भेजा। डीएसपी पांवटा मानवेन्द्र ठाकुर ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। दुर्घटना के वास्तविक कारणों का पता लगाने के लिए छानबीन की जा रही है।

—————

(Udaipur Kiran) / जितेंद्र ठाकुर

Most Popular

To Top