पूर्णिया, 17 अक्टूबर (Udaipur Kiran) ।
शराबबंदी के बाद नशे के कारोबार में भारी वृद्धि हुई। सबसे ज्यादा स्मैक बिकने लगे और युवा बर्बाद होने लगे । पुलिस के लगातार भविष्य के बावजूद भी इसमें का कारोबार और भी बढ़ता गया। आज रुपौली पुलिस ने बहुत कम उम्र के स्मैक के सगलर राणा यादव को गिरफ्तार किया जिसका एक बहुत बड़ा रैकेट है। मात्र 22 वर्षीय राणा यादव ने तीन सालों में नशेड़ियों की फौज खड़ी कर पूरे क्षेत्र में हड़कंप मचा रखा था।
बुधवार को पूर्णिया पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से 171 ग्राम स्मैक, इलेक्ट्रॉनिक तराजू एवं स्मैक लपेटने वाला एल्यूमिनियम पेपर बरामद हुआ।रूपौली गांव का यह युवा तीन साल पहले सरसी थाना क्षेत्र के एक स्मैक तस्कर के संपर्क में आया था। बिना मेहनत की कमाई के लालच में उसने अपने विश्वसनीय साथियों को जोड़ा और स्कूली छात्रों को अपना निशाना बनाया। होम डिलीवरी का लालच देकर किशोरों को नशे की दलदल में धकेल दिया। आश्चर्यजनक रूप से उसके सभी सहयोगी स्मैक से दूर रहे।
24 अप्रैल 2023 को पहली बार पुलिस ने राणा को 10 ग्राम स्मैक और 5 ग्राम ब्राउन शुगर के साथ गिरफ्तार किया था। जेल से छूटने के बाद वह और अधिक सक्रिय हो गया। रूपौली थाना पुलिस की सख्ती के कारण वह पूर्णिया की ओर भाग गया, जहां से उसे गिरफ्तार किया गया। राणा का नेटवर्क कटिहार, मधेपुरा और भागलपुर तक फैला हुआ है। उसकी गिरफ्तारी के बाद भी उसके सहयोगी धंधा चला रहे हैं, जिनकी धरपकड़ के लिए पुलिस प्रयासरत है।
नशे की लत के कारण क्षेत्र में चोरी की घटनाएं बढ़ गई हैं। स्कूल, सूने घर और पशु तक चोरों का निशाना बन रहे हैं। नशेड़ियों के कारण आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं। वहीं रूपौली थानाध्यक्ष उदय कुमार ने कहा वे जबतक रहेंगे, नशा के तस्करों को चैन से नहीं बैठने देंगे । राणा यादव को उनका क्षेत्र छोडना पडा, उसके गुर्गे भी बहुत जल्द पुलिस के हत्थे चढनेवाले हैं ।
—————
(Udaipur Kiran) / नंदकिशोर सिंह