West Bengal

बस पलटने से 22 लोग घायल

बस पलटने से 22 लोग घायल

मेदिनीपुर, 29 दिसंबर (Udaipur Kiran) । जिले के दांतन इलाके में रविवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गई। इस हादसे में 20 से अधिक यात्री घायल हो गए। इनमे से कुछ की हालत गंभीर है।

स्थानीय सूत्रों के अनुसार, एक यात्री बस मोहनपुर से मेदिनीपुर की ओर जा रही थी। तभी दांतन के खंडरुई इलाके में यात्रियों से भरी बस सड़क किनारे झाड़ियों में पलट गई। हादसे में बस में सवार सभी लोग घायल हो गये। हादसे की तेज आवाज सुनकर स्थानीय लोग दौड़ पड़े। घटना की सूचना पुलिस को दी गई। घटना की सूचना मिलने पर दांतन थाने की जोरागरिया चौकी और बेल्दा थाने की पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को खंडरुई अस्पताल में भर्ती कराया। जहां कुछ लोगों की हालत गंभीर होने के कारण एगरा अस्पताल में स्थानांतरित कर दिया गया है।

स्थानीय लोगों का अनुमान है कि खराब सड़क के कारण ये हादसा हुआ है। हादसे के बाद सड़क की गुणवत्ता पर सवाल उठने लगे। उनका कहना है कि सड़क खराब है तो भी उसकी मरम्मत क्यों नहीं करायी जाती?

उधर, हादसे की खबर पाकर दांतन दो नंबर ब्लॉक के पंचायत समिति के वन पदाधिकारी इफ्तेखार अली ने सड़क की मरम्मत कराने का आश्वासन दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / गंगा

Most Popular

To Top