RAJASTHAN

जनसंपर्क विभाग के 22 अधिकारी पदोन्नत 

जनसंपर्क विभाग के 22 अधिकारी पदोन्नत : आचार्य बने उपनिदेशक, गोदारा सहायक निदेशक पद पर पदोन्नत

जयपुर, 14 जनवरी (Udaipur Kiran) । सूचना एवं जनसंपर्क विभाग द्वारा मंगलवार को जनसंपर्क सेवा के अधिकारियों के पदोन्नति आदेश जारी किए गए।

आदेशानुसार सूचना एवं जनसंपर्क विभाग के सहायक निदेशक हरिशंकर आचार्य को उपनिदेशक के पद पर तथा सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी भाग्यश्री गोदारा को सहायक निदेशक के पद पर पदोन्नत किया गया है। इस आदेश के क्रम में हरिशंकर आचार्य ने सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, बीकानेर में उपनिदेशक के पद पर तथा भाग्यश्री गोदारा ने सहायक निदेशक के पद पर कार्यभार ग्रहण किया।

उल्लेखनीय है आचार्य को मतदाता जागरूकता और नशा मुक्ति के क्षेत्र में राज्यपाल द्वारा पुरस्कृत किया गया है। आचार्य की हिंदी और राजस्थानी साहित्य की तीन पुस्तकें प्रकाशित हुई हैं।

इस अवसर पर वरिष्ठ साहित्यकार राजेंद्र जोशी, सहायक सूचना एवं जनसंपर्क अधिकारी निकिता भाटी, सहायक प्रशासनिक अधिकारी बृजेंद्र सिंह, वरिष्ठ सहायक परमनाथ सिद्ध तथा प्रियांशु आचार्य, सूचना सहायक आनंद सिंह ने आचार्य तथा गोदारा को शुभकामनाएं दी।

—————

(Udaipur Kiran) / राजीव

Most Popular

To Top