Uttrakhand

महिला एवं बाल पोषण योजना के तहत वितरित सामग्री की मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच के लिए 22 अधिकारी नामित 

बैठक लेती आकांक्षा  कोंडे

हरिद्वार, 29 नवंबर (Udaipur Kiran) । मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे ने महिला सशक्तिकरण एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिला एवं बाल पोषण योजना, मुख्यमंत्री आंचल अमृत योजना एव गेहूं आधारित पोषाहार कार्यकम (डब्लूबीएनपी) के अंतर्गत वितरित किये जाने वाले राशन सामग्री मैं मिल रही शिकायतों के बाद वितरण की मात्रा एवं गुणवत्ता की जांच के लिए 22 अधिकारियों को नामित किया है।

नामित सभी अधिकारी महिला एवं बाल पोषण योजनान्तर्गत अंडा, केला, चिप्स एवं खजूर, आंचल अमृत योजनान्मर्गत दुग्ध चूर्ण एवं गेहूं आधारित पोषाहार कार्यक्रम के अन्तर्गत गेहूं एवं चावल की मात्रा एवं एवं गुणवत्ता की जांच करेंगे।

मुख्य विकास अधिकारी ने सम्बन्धित सीडीपीओ को निर्देशित किया जाता है कि वह सेक्टर स्तर पर राशन प्राप्त होने से पूर्व उसकी सूचना जांच हेतु सम्बन्धित अधिकारियों को देना सुनिश्चित करें, साथ ही सम्बन्धित नामित अधिकारी सेक्टर स्तर पर राशन प्राप्त होने पर एवं राशन वितरण के दौरान उसकी मात्रा एवं गुणवत्ता की रेंडमली जांच करेंगे और सेक्टर स्तर पर शिकायत प्राप्त होने पर उसकी जांच रिपोर्ट मुख्य विकास अधिकारी कार्यालय में प्रेषित करेंगे।

—————

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top