WORLD

दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में यात्री बस और ट्रक में भिड़ंत, 22 लोगों की मौत

ब्रासीलिया, 21 दिसम्बर (Udaipur Kiran) । दक्षिण-पूर्वी ब्राजील में मिनास गेरैस राज्य में एक राजमार्ग पर शनिवार को बड़ा सड़क हादसा हुआ। यहां एक यात्री बस और ट्रक के बीच आमने-सामने की भिड़ंत हुई जिसमें 22 लोगों की मौत हो गई। वहीं, घटना में घायल हुए लोगों को टेओफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया।

घटना को लेकर दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि टक्कर इतनी भीषण थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। घटना में 22 लोगों की जान गई है, जबकि 13 लोगों को टेओफिलो ओटोनी शहर के पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घायलों में तीन की हालत गंभीर है।

बतादें कि उक्त बस साओ पाउलो से निकली थी जिसमें 45 लोग सवार थे। रास्ते में अचानक बस का टायर फट गया, जिससे वाहन अनियंत्रित हो गया और एक ट्रक से टकरा गया। दमकल विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अनियंत्रित बस ने एक कार को भी टक्कर मारी, हालांकि कार में सवार तीनों लोग सुरक्षित हैं।

दमकल अधिकारी लेफ्टिनेंट अलोंसो ने बताया कि बचाव दल दुर्घटनास्थल पर काम कर रहे हैं और अब भी और पीड़ितों को निकाला जाना बाकी है।

—————

(Udaipur Kiran) / आकाश कुमार राय

Most Popular

To Top