CRIME

नगरोटा में पंजाब नम्बर की गाड़ी से 22 ग्राम चिट्टा बरामद, दो काबू

धर्मशाला, 30 अप्रैल (Udaipur Kiran) । नगरोटा बगवां पुलिस थाना के तहत पुलिस ने मलां चौक में पंजाब नम्बर की गाड़ी से 22 ग्राम चिट्टा बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में दो लोगों को गिरफ्तार किया है। एसएसपी कांगड़ा शालिनी अग्निहोत्री ने बताया कि नगरोटा पुलिस ने गाड़ी नम्बर पीबी46एडी-6218 से 22 ग्राम हैरोईन/चिट्टा बरामद किया है। इस दौरान गाड़ी में सवार गाड़ी चालक प्रिंस पाल, निवासी गली नम्बर 4, फतेहचक तहसील व जिला तरनतारन (पंजाब) व साथ बैठे हरनूर तुली निवासी वार्ड नम्बर 18, मकान नम्बर 11/16 गली डॉक्टर परमात्मा सिंह वाली मोहल्ला जसेबाला तहसील जिला तरनतारन (पंजाब) के खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार किया है।

उन्होंने बताया कि नशे के कारोबार में लिप्त ऐसे लोगों के खिलाफ़ कांगड़ा पुलिस का यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

(Udaipur Kiran) / सतिंदर धलारिया

Most Popular

To Top