Madhya Pradesh

दतिया: तहसीलदार आवास के पास मृत मिले 22 कौए और बगुले

दतिया: तहसीलदार आवास के पास मृत मिले 22 कौए और बगुले

इन्दरगढ़, 08 मार्च (Udaipur Kiran) । दतिया जिले के इंदरगढ़ कस्बे में पक्षियों की मौत का मामला सामने आया है। थाने के पीछे और तहसीलदार आवास के पास करीब 20 से 25 कौए और बगुले मृत पाए गए। लोगों का तर्क है कि बर्डफ्लू जैसी कोई आकस्मिक बीमारी हो सकती है तो कुछ लोगों का मानना है कि जहरीला दाना चुगने से पक्षियों की मौत हो सकती है।

जानकारी मिलते ही शनिवार को घटना स्‍थल पर पहुंचे वैटनरी डाँ. विजय शर्मा ने मृत बगुला तथा कौए को अपने कब्जै में लेकर मौत के कारणों का पता लगाने की बात कही है।

पशु चिकित्सक डाँ विजय शर्मा का कहना है कि प्रथम द्रष्ट्या जहरीला दाना चुगने से पंक्षियों की मौत हो सकती है, चूंकि किसान अपनी फसलों को कीटों से वचाने के चलते जहरीली दवाईयों का छिडकाव करते हैं, हो सकता है कि उक्त पंक्षी भी जहरीले आहार का शिकार हुये हों। पक्षियों की ’पोस्ट मार्टम रिपोर्ट आने के बाद होगा मौत के कारणों का खुलासा।

क्या कहते है नायब तहसीलदार

उपरोक्त विषय में नायब तहसीलदार मनोज दिवाकर ने वताया कि हमारे तथा टीआई आवास के पास कुछ कौए और बगुला मृत अवस्था में मिले है! इसकी सूचना वैटनरी डाँ को देने पर डाँ विजय शर्मा ने मृत पक्षियों को अपने कब्जे में लेकर जाँच शुरू कर दी।

हिन्‍दुस्‍थान समाचार/संतोष

—————

(Udaipur Kiran) / राजू विश्वकर्मा

Most Popular

To Top