गुरुग्राम, 30 अक्टूबर (Udaipur Kiran) । बुधवार को समाधान शिविर में कुल 22 शिकायतें पहुंची। इनमें से 2 शिकायतों का मौके पर ही समाधान किया गया। जो शिकायतें जल्द समाधान होने लायक थी, उनका समाधान तुरंत करने के निर्देश अधिकारियों को दिए गए।
हरियाणा सरकार द्वारा जारी दिशा-निर्देशों की पालना में नगर निगम गुरुग्राम प्रत्येक कार्य दिवस सुबह 9 बजे से 11 बजे तक समाधान शिविर आयोजित कर रहा है। ये समाधान शिविर सेक्टर-34 कार्यालय, सेक्टर-42 कार्यालय तथा सिविल अस्पताल के सामने स्थित पुराने निगम कार्यालय में आयोजित किए जा रहे हैं। जिन शिकायतों के समाधान में कुछ समय लगना है, उनकी समयसीमा निर्धारित करके शिकायतकर्ता को अवगत कराया गया। समाधान शिविरों के माध्यम से ना केवल शिकायतों का समाधान सुनिश्चित किया जा रहा है, बल्कि अधिकारियों व जनता के बीच की दूरी भी खत्म हो रही है। कोई भी नागरिक इधर-उधर भटकने की बजाए सीधे समाधान शिविर में उच्च अधिकारियों के समक्ष अपनी शिकायत रखकर उसका समाधान करवा सकता है।
(Udaipur Kiran) हरियाणा