Uttar Pradesh

एमएनएनआईटी का 21वां दीक्षान्त समारोह 21 नवम्बर को

प्रेस वार्ता

प्रयागराज, 20 नवम्बर (Udaipur Kiran) । मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान, इलाहाबाद (एमएनएनआईटी) अपना 21वॉ वार्षिक दीक्षान्त समारोह 21 नवम्बर को मनायेगा। इस दौरान कुल 1583 डिग्रियां प्रदान की जायेगी।

यह जानकारी बुधवार को एमएनएनआईटी संस्थान के निदेशक प्रो. रमा शंकर वर्मा ने पत्रकारों को दी। उन्होंने बताया कि कार्यक्रम का उद्घाटन डॉ. आनंद देशपांडे, संस्थापक और अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक पर्सिस्टेंट सिस्टम्स पुणे करेंगे। ऑनलाइन अध्यक्षता डॉ. विवेक लाल, अध्यक्ष प्रशासकीय परिषद् करेंगे। इस दौरान प्रो. कैलाश राव एम, निदेशक योजना तथा वास्तुकला विद्यालय भोपाल सम्मानित अतिथि होंगे।

निदेशक ने आगे बताया कि संस्थान ने अपने अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए आकर्षक प्लेसमेंट ऑफर हासिल कर वर्तमान में अपनी जगह बनाई है। उन्होंने बताया कि संस्थान का अधिकतम पैकेज 71.14 लाख प्रतिवर्ष का रहा, जिसमें कुल छह छात्र चुने गये हैं। इसके साथ ही उन्होंने संस्थान की अन्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। इस दौरान प्रो. एल. के. मिश्रा एवं कुलसचिव डॉ. रमेश पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र

Most Popular

To Top